19.9 C
New York
Sunday, April 20, 2025

Buy now

ब्रेकिंग
बुरहानपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का पर्दाफाश थाना लालबाग पुलिस मे फ्राड के मामले मे किया बडा खुलासा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।130 करोड रुपए की जलआवर्धन योजना 7 साल भी अधूरी,लकवा ग्रस्त सिस्टम कब सुधरेगा, RTI कार्यकर्ता ने ली कोर्ट की शरण।अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। 18 पिस्टल जप्त, उत्तर प्रदेश बिजनौर का राजू धराया।खंडवा सांसद का बुरहानपुर के बाशिंदों को एक बड़ा तोहफा आज से रुकेंगी एक ओर ट्रेन पुणे के लिए।

(न्यूज़ ढाबा)–शिकारपुरा पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। नए कानून लागू होने के बाद जिले के पहले संगठित अपराध का खुलासा।

शिकारपुरा पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। नए कानून लागू होने के बाद जिले के पहले संगठित अपराध का खुलासा।

अवैध हथियार पिस्टल की तस्करी करते दो पकड़ाए है।

बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–पुलिस को घोसीवाडा फाटे से डंपर चोरी कर ले जाने वाले शातिर गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता।

आरोपियों के कब्जे से 2.5 लाख नकद, डंपर के पार्ट्स व स्क्रैप कीमती 4 लाख एवं एक मोटर सायकल कीमती 50 हजार इस तरह कुल 7 लाख की जप्ती की गई।

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशो के अनुक्रम में जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस को चोरी की बड़ी वारदात ट्रेस करने में सफलता हासिल हुई है। दिनांक 02/08/24 को फरियादी मोह. जावेद निवासी लोहारमंडी बुरहानपुर ने थाना शिकारपुरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा 10 चक्का डंपर टाटा कंपनी का जिसका क्रंमाक MP-47-H-0282 कीमती 8 लाख रुपये को अज्ञात बदमाश घोसीवाडा फाटा के पास जैनाबाद से चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्र.343/2024 धारा 303(2) BNS का कामय कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो टीमें गठित की गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में दोनो टीमों द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की तलाश की जा रही थी। घोसीवाडा फाटा स्थित घटना स्थल के भौतिक साक्ष्य, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर डम्पर घटना स्थल से RTO बैरियर, इच्छापुर, सावदा, गातेगाँव महाराष्ट्र तरफ जाते हुये वीडियो फूटेज में देखा गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल के सहयोग से एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदेही आरोपी *प्रमोद पिता राजाराम चौधरी उम्र 47 साल निवासी अक्षरधाम कॉलोनी थाना लालबाग बुरहानपुर* को पकड़ा। जिससे पुलिस व्दारा टेक्नीकल साक्ष्यो के आधार पर पुछताछ की गयी जो आरोपी प्रमोद के व्दारा घटना दिनांक को डम्फर को चुराकर महाराष्ट गातेगाँव तरफ ले जाना एवं संजय उर्फ संतोष पिता बलीराम तायडे उम्र 42 साल निवासी ग्राम गाते थाना सावदा जिला जलगाँव एवं मालेगाँव के इमरान शाह पिता वाहिद शाह उम्र 36 वर्ष निवासी अक्सा कॉलोनी जिला नासिक महाराष्ट्र को देना बताया। उक्त तीनो आरोपियों के व्दारा मालेगाँव में डंपर के अलग अलग पार्टस निकालकर बेचना एवं बाकी पोर्शन स्क्रैप बनाकर बेचना बताया। इस प्रकार बड़े वाहन को चुराकर प्लानिंग के तहत संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक रूप से अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से चोरी करना तथा इस प्रकार संगठित शातिर गिरोह के रूप में काम करने वाली बात कबूल की गयी। आरोपी इमरान से नकदी 2 लाख 50 हजार रूपये की जप्ती गई। आरोपी संजय उर्फ संतोष से करीब 4 लाख रूपये का डंपर के पार्टस एवं स्क्रैप्स जप्त किया गया। आरोपी प्रमोद द्वारा डंपर बेचकर प्राप्त रूपयो से खरीदी गयी एक मोटर साईकिल कीमती 50 हजार रूपये की जप्त की गयी। प्रकरण में तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी एवं पुलिस रिमांड लिया गया।

*नाम आरोपीगण*

*01. प्रमोद पिता राजाराम चौधरी उम्र 47 साल निवासी सुभाष पाटील का मकान अक्षरधाम कॉलोनी थाना लालबाग बुरहानपुर स्थाई निवासी निंभोरा सिम, रावेर, जिला जलगांव महाराष्ट्र।*

*02. संजय उर्फ संतोष उर्फ मूसा पिता बलीराम तायडे उम्र 42 साल निवासी ग्राम गाते, थाना सावदा जिला जलगाँव जिला जलगांव महाराष्ट्र*

*03. इमरान शाह पिता वाहिद शाह उम्र 36 वर्ष निवासी अक्सा कॉलोनी मालेगांव जिला नासिक महाराष्ट्र।*

*कुल जप्त मशरुका-*

2 लाख 50 हजार रूपये नकद, 4 लाख रूपये के डंपर के पार्टस एवं स्क्रैप एवं एक मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रूपये। *इस तरह कुल 7 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया।*

*पुलिस टीम

निरी. कमलसिंह पंवार, उनि सखाराम पगारे, प्रआर. 119 विजय पाटीदार, प्रआर. 372 भरत देशमुख, प्रआर. 402 अमित शुक्ला , प्रआर 407 सुनिल,आर. 425 संजय कपोले, आर. 152 विजय, आर. 194 सुनील पाटीदार एवं सायबर सेल टीम आर. ललित, आर. सत्यपाल बोपचे के व्दारा सराहनीय कार्य किया गया।

पुलिस को घोसीवाडा फाटे से डंपर चोरी कर ले जाने वाले शातिर गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता।

आरोपियों के कब्जे से 2.5 लाख नकद, डंपर के पार्ट्स व स्क्रैप कीमती 4 लाख एवं एक मोटर सायकल कीमती 50 हजार इस तरह कुल 7 लाख की जप्ती की गई।

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशो के अनुक्रम में जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस को चोरी की बड़ी वारदात ट्रेस करने में सफलता हासिल हुई है। दिनांक 02/08/24 को फरियादी मोह. जावेद निवासी लोहारमंडी बुरहानपुर ने थाना शिकारपुरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा 10 चक्का डंपर टाटा कंपनी का जिसका क्रंमाक MP-47-H-0282 कीमती 8 लाख रुपये को अज्ञात बदमाश घोसीवाडा फाटा के पास जैनाबाद से चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्र.343/2024 धारा 303(2) BNS का कामय कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो टीमें गठित की गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में दोनो टीमों द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की तलाश की जा रही थी। घोसीवाडा फाटा स्थित घटना स्थल के भौतिक साक्ष्य, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर डम्पर घटना स्थल से RTO बैरियर, इच्छापुर, सावदा, गातेगाँव महाराष्ट्र तरफ जाते हुये वीडियो फूटेज में देखा गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल के सहयोग से एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदेही आरोपी *प्रमोद पिता राजाराम चौधरी उम्र 47 साल निवासी अक्षरधाम कॉलोनी थाना लालबाग बुरहानपुर* को पकड़ा। जिससे पुलिस व्दारा टेक्नीकल साक्ष्यो के आधार पर पुछताछ की गयी जो आरोपी प्रमोद के व्दारा घटना दिनांक को डम्फर को चुराकर महाराष्ट गातेगाँव तरफ ले जाना एवं संजय उर्फ संतोष पिता बलीराम तायडे उम्र 42 साल निवासी ग्राम गाते थाना सावदा जिला जलगाँव एवं मालेगाँव के इमरान शाह पिता वाहिद शाह उम्र 36 वर्ष निवासी अक्सा कॉलोनी जिला नासिक महाराष्ट्र को देना बताया। उक्त तीनो आरोपियों के व्दारा मालेगाँव में डंपर के अलग अलग पार्टस निकालकर बेचना एवं बाकी पोर्शन स्क्रैप बनाकर बेचना बताया। इस प्रकार बड़े वाहन को चुराकर प्लानिंग के तहत संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक रूप से अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से चोरी करना तथा इस प्रकार संगठित शातिर गिरोह के रूप में काम करने वाली बात कबूल की गयी। आरोपी इमरान से नकदी 2 लाख 50 हजार रूपये की जप्ती गई। आरोपी संजय उर्फ संतोष से करीब 4 लाख रूपये का डंपर के पार्टस एवं स्क्रैप्स जप्त किया गया। आरोपी प्रमोद द्वारा डंपर बेचकर प्राप्त रूपयो से खरीदी गयी एक मोटर साईकिल कीमती 50 हजार रूपये की जप्त की गयी। प्रकरण में तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी एवं पुलिस रिमांड लिया गया।

नाम आरोपीगण

*01. प्रमोद पिता राजाराम चौधरी उम्र 47 साल निवासी सुभाष पाटील का मकान अक्षरधाम कॉलोनी थाना लालबाग बुरहानपुर स्थाई निवासी निंभोरा सिम, रावेर, जिला जलगांव महाराष्ट्र।*

*02. संजय उर्फ संतोष उर्फ मूसा पिता बलीराम तायडे उम्र 42 साल निवासी ग्राम गाते, थाना सावदा जिला जलगाँव जिला जलगांव महाराष्ट्र*

*03. इमरान शाह पिता वाहिद शाह उम्र 36 वर्ष निवासी अक्सा कॉलोनी मालेगांव जिला नासिक महाराष्ट्र।*

*कुल जप्त मशरुका-*

2 लाख 50 हजार रूपये नकद, 4 लाख रूपये के डंपर के पार्टस एवं स्क्रैप एवं एक मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रूपये। *इस तरह कुल 7 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया।*

पुलिस टीम

निरी. कमलसिंह पंवार, उनि सखाराम पगारे, प्रआर. 119 विजय पाटीदार, प्रआर. 372 भरत देशमुख, प्रआर. 402 अमित शुक्ला , प्रआर 407 सुनिल,आर. 425 संजय कपोले, आर. 152 विजय, आर. 194 सुनील पाटीदार एवं सायबर सेल टीम आर. ललित, आर. सत्यपाल बोपचे के व्दारा सराहनीय कार्य किया गया।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!