Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में ताप्ती घाटी वृहद भूजल पुर्नभरण योजना...

(न्यूज़ ढाबा)–अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में ताप्ती घाटी वृहद भूजल पुर्नभरण योजना का प्रस्तुतिकरण इंदौर में 15 सितम्बर को।

अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में ताप्ती घाटी वृहद भूजल पुर्नभरण योजना का प्रस्तुतिकरण इंदौर में 15 सितम्बर को।

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–15 सितंबर रविवार 2024 को इंदौर में डेवलपमेंट फाउंडेशन, अभ्यास मंडल एवं इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन द्वारा ताप्ती घाटी वृहद भूजल पुनर्भरण योजना का प्रस्तुतिकरण होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर सांसद शंकर लालवानी होंगे। अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के.के.सोनमरिया, पूर्व एसई एवं सूचना आयुक्त महाराष्ट्र के वी.डी.पाटिल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शाम 4.30 बजे से गोल्डन जुबिली सभागृह एस.जी.एस. आईटीएस इंदौर में होगा।

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि डेवलपमेंट फाउंडेशन, अभ्यास मंडल एवं इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन द्वारा इंदौर जैसे महानगर में ताप्ती घाटी वृहद भूजल पुनर्भरण योजना का प्रस्तुतिकरण करने जा रहा है। इसमें इंदौर के प्रबुद्ध नागरिकों सहित अन्य जल विद् शामिल होंगे। इसके लिए मैं आयोजनकर्ता का आभार व्यक्त करती हूं।

प्रदेश की प्रमुख नदी ताप्ती पर बन रही भूजल पुनर्भरण योजना विश्व की अपने प्रकार की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश के खंडवा, बुरहानपुर व महाराष्ट्र के जलगांव, अकोला, अमरावती एवं बुलढाणा जिलों की 4 लाख कृषि भूमि में सिंचाई हो सकेगी व संपूर्ण क्षेत्र में प्रतिवर्ष 4 मीटर की उल्लेखनीय भूजल वृद्धि होगी। इस परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति जनप्रतिनिधियों, प्रशासकीय अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। योजना का प्रस्तुतिकरण नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता ई.मुकेश चौहान देंगे। डेवलमेंट फाउंडेशन अध्यक्ष मुकुंद कुलकर्णी, अभ्यास मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन अध्यक्ष नूर मोहम्मद कुरैशी ने कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments