Friday, January 9, 2026
Homeकृषिसांसद पाटिल विधायक दादू ने की CM से भेंट,CM ने कहा मौसम...

सांसद पाटिल विधायक दादू ने की CM से भेंट,CM ने कहा मौसम आधारित फसल बीमा की कार्यवाही शुरू कर दी, जल्द किसानों को मिलेंगी खुशखबरी।

 

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील- नेपानगर विधायक मंजू दादू ने धरना देने वाले केला फसल किसानों के साथ मुख्यमंत्री से की भेंट

सीएम ने कहा मौसम आधारित फसल बीमा की कार्यवाही शुरू कर दी, जल्द किसानों को मिलेंगी खुशखबरी।

सांसद और नेपानगर विधायक का मास्टर स्ट्रोक
किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा धन्यवाद मुख्यमंत्री जी,सांसद जी और नेपानगर विधायक जी,
सोयाबीन, मिर्च, कपास व अन्य फसलों से संबंधित बात भी रखी
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा )–भोपाल में  खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर मौसम आधारित फसल बीमा योजना जल्द लागू करने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा । प्रतिनिधि मंडल मे इस मांग को लेकर धरना देने वाले कृषक भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सभी की बातों को विस्तार पूर्वक सुना और कहां की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है। फसल बीमा योजना की कार्यवाही शुरू कर दी है जल्द ही किसानों को खुशखबरी मिलेगी।
*किसानों को हो रहा है आर्थिक नुकसान*
सांसद पाटील व विधायक दादु ने मुख्यमंत्री को बताया की विगत कई वर्षों से बुरहानपुर जिले में प्राकृतिक आपदा से केला उत्पादक किसानों की फसलों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक केला फसल का उत्पादन किसान करते हैं। पिछले कई सालों से हर साल तेज हवा-आंधी और बारिश के चलते केला उत्पादकों की करोड़ों की खड़ी फसल तबाह हो जाती है। पूर्व की सरकार से पीड़ित किसानों को जो मुआवजे के रूप में राशि मिलती थी, वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हुआ करती थी। लेकिन हमारी सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केला उत्पादक किसानों के इस दर्द को समझते हुए 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर मुआवजा राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिया था। अब जब श्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री बन गए हैं और प्रदेश मैं जन व किसान हितैषी मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में बुरहानपुर जिले के केला उत्पादक किसानों को यह उम्मीद है कि वे महाराष्ट्र की तर्ज पर बुरहानपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश में केला उत्पादक किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू करेंगे। जिसके बाद प्राकृतिक आपदा की स्थिति में केला उत्पादक किसानों को नुकसान की शत प्रतिशत भरपाई हो पाएगी।
*सांसद और नेपानगर विधायक ने सदन में उठाई थी मांग*
उल्लेखनीय है कि खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने फसल बीमा योजना लागू करने की मांग को लोकसभा में तो वही नेपानगर विधायक मंजू दादू ने विधानसभा के सदन में पुरजोर तरीके से उठाया था। यही नही अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर बुरहानपुर जिले के केला उत्पादक किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ देने की मांग की थी।
*संसदीय क्षेत्र के किसानों की अन्य समस्याओं को भी सीएम के समक्ष रखा*
इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने लोकसभा क्षेत्र के खंडवा, बुरहानपुर जिले में केला फसल पर बीमा लाभ एवं एमएसपी पर खरीदी की माँग सहित देवास एवं खरगोन जिलों की सोयाबीन, मिर्च व कपास फसलों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। किसानों की समस्याएँ, उनकी पीड़ा और समाधान के सुझाव भी रखे । मुख्यमंत्री ने किसानों की बातों को गम्भीरता से सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों के हित में आवश्यक निर्णय शीघ्र ही लेगी, जिससे उन्हें बीमा लाभ और फसलों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
*प्रतिनिधि मंडल में यह रहे शामिल*
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद और नेपानगर विधायक के साथ कृषक किशोर वासनकर, किरण महाजन, मयूर पाटिल, उज्ज्वल चौधरी,अरुण ठाकुर, सचिन महाजन, सचिन पाटिल, मयूर महाजन, शुभम पाटिल, स्वप्निल महाजन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments