Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरताप्ती मिल के मजदूरों से मिले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील दिलाया विश्वासमिल दोबारा...

ताप्ती मिल के मजदूरों से मिले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील दिलाया विश्वासमिल दोबारा शुरू हो सर्वाच्च प्राथिमकता, रुका वेतन भी जल्द मिलेगा।प्रधानमंत्री व केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मिलेंगे सांसद।

ताप्ती मिल के मजदूरों से मिले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील दिलाया विश्वासमिल दोबारा शुरू हो सर्वाच्च प्राथिमकता, रुका वेतन भी जल्द मिलेगा।प्रधानमंत्री व केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मिलेंगे सांसद

बुरहानपुर( न्यूज़ ढाबा)–नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन के उपक्रम ताप्ती मिल में सोमवार को सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी,कर्मचारियों व जीएम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मिल प्रबंधन द्वारा सांसद को मिल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी/कर्मचारियों ने पुरजोर तरीके से मांग रखी की मिल का उत्पादन पुनःशुरू करना जरूरी है। वही कार्यरत कर्मचारियों को नियमित वेतन मिले यह सुनिश्चित हो। मिल शुरू होती है तो लालबाग के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। उल्लेखनीय है कि कोविड के बाद से मिल बंद पड़ी है। सांसद ने बताया कि मिल पुनः शुरू हो इसे लेकर मेरे द्वारा पूर्व से ही सतत प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह से भेंट कर पत्र सौंप वस्तु स्थिति से अवगत कराया था। एक बार फिर उपरोक्त विषय को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी वह केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर आग्रह करूंगा।वही कर्मचारियों का रुका वेतन जल्द से जल्द मिलेगा विश्वास दिलाता हूँ।

सांसद ने उपस्थित श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी से कहा कि हजारों लोगों के रोजगार का जरिया रही यह मिल को फिर से शुरू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिल को वित्तीय सहायता राशि मिले इसके लिए प्रयासरत हूँ। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहितैषी सरकार है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मिल पुनः प्रारंभ होंगी।इस दौरान विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस,भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील सहित यूनियन के पदाधिकारि कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments