Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरमुख्यमंत्री से विधायक मंजू दादू ने भेंटकर विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यो...

मुख्यमंत्री से विधायक मंजू दादू ने भेंटकर विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु सौंपे पत्र !

मुख्यमंत्री से विधायक मंजू दादू ने भेंटकर विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु सौंपे पत्र !

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–आज भोपाल में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यो को लेकर पत्र सौंपा। इसमें ग्राम लोखंडिया के लिए टू लाइन मार्ग,असीर -चांदनी नेपानगर मार्ग के पं।धार नदी पर पुल निर्माण ,खंडवा उद्ववन सिंचाई परियोजना की नहर का विस्तारीकरण आदि जनहित से जुड़े मुद्दे शामिल रहे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मनोज टंडन ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया कि ग्राम लोखंडिया में प्राचीन मोती माता मंदिर है,जहां पर लाखों की तादाद में भक्तजन दर्शन करने प्रतिवर्ष आते हैं। सिरपुर से हसीनाबाद, हसीनाबाद से लोखंडिया,डोईफोड़िया से लोखंडिया,लोखंडिया से नांदुरा तक मार्गो की स्वीकृति देकर इसे टू लाइन किया जाए ताकि मोती माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो सके। वही असीर से नेपानगर मार्ग पर पांधार नदी पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है,नवीन पुल का प्राक्कलन संबंधित विभाग द्वारा प्रेषित किया गया है ।इसकी राशि स्वीकृत हो जाती है तो जल्द ही नवीन पुलिया के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। खंडवा उद्ववन सिंचाई परियोजना के नहर की दूरी नेपानगर विधानसभा के ग्राम डोजर,खातला,जलान्द्रा,पूरा एवं बदनापुर तहसील धुलकोट से लगभग 3.5 किलोमीटर की है,इस क्षेत्र में जल अभाव होने से कृषकों को नहर की आवश्यकता है। अतः नेपानगर विधानसभा में सिंचाई लाभ हेतु खंडवा उद्ववन सिंचाई परियोजना की नहर का विस्तारीकरण इन ग्रामो में किया जाए। धूलकोट क्षेत्र के ग्राम अम्बा में तालाब स्वीकृति का पत्र भी दिया। मुख्यमंत्री जी ने विधायक को विश्वास दिलाया कि जल्द ही इन विकास कार्यों की स्वीकृति संबंधित विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments