विधायक अर्चना चिटनिस ने किया भू-स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण ।
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के ग्राम पाटोंडा में स्वामित्व योजना के अंतर्गत आयोजित भू-स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए तथा उपस्थित जन को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने वाली यह योजना निश्चित ही गरीब वर्ग के लिए एक वरदान सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि भू-स्वामी अधिकार अभिलेख लोगों को उनकी भूमि के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रदान करेगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि संपत्ति का रिकॉर्ड होने पर बैंक से कर्ज आसानी से मिलता है, रोजगार-स्वरोजगार के रास्ते बनते हैं। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है, जब संपत्ति पर अधिकार मिलता है तो नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है तो निवेश के लिए नए रास्ते खुलते हैं। पूरे विश्व के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जमीन और घर के मालिकाना हक की, देश के विकास में बड़ी भूमिका होती है। गांव के कितने ही नौजवान हैं जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं। लेकिन घर होते हुए भी उन्हें, अपने घर के नाम पर बैंक से कर्ज मिलने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्वामित्व योजना के तहत बने प्रॉपर्टी के दस्तावेज को दिखाकर, बैंकों से बहुत आसानी से कर्ज मिलना सुनिश्चित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघारे, एसडीएम पल्ली पौराणिक, योगेश महाजन, रामदास महाजन, मनोज महाजन, रूपेश लिहनकर, संभाजी महाजन, मंडलाध्यक्ष दीपक महाजन, विनोद चौकसे, विनोद कोली, रूद्रेश्वर एंडोले, सुरेश सोनी एवं उमेश देवस्कर सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।