सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में विधायक व प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री से की भेंट
बुरहानपुर जिले में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय की रखी मांग, नेपानगर विधानसभा में पीएम एक्सिलेंस कॉलेज की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–आज खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील व नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने भोपाल में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार से भेट कर बुरहानपुर जिले के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय की मांग करते हुए एक पत्र सौपा। वहीं जिले के नेपानगर विधानसभा में पीएम एक्सिलेंस कॉलेज की स्वीकृति पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी व उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार जी का आभार व्यक्त किया ।
सौपा पत्र शासकीय कन्या महाविद्यालय की मांग*
उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र सौप आग्रह किया कि बुरहानपुर जिले में वर्तमान में एक भी कन्या महाविद्यालय नहीं है।जिले की छात्राओं की सुविधा के लिए नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ किया जाए। जिसमें स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी स्नातकोत्तर स्तर पर एमए राजनीतिक विज्ञान,एमए हिंदी,एमए उर्दू ,एमए अंग्रेजी,एमए अर्थशास्त्र विषय प्रारंभ किया जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने आशवस्त किया की जल्द ही इसकी स्वीकृति के प्रयास होंगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील, श्री पिंटू जाधव, श्री प्रवीण गुंजाल आदि उपस्थित रहे।