13 C
New York
Tuesday, April 29, 2025

Buy now

ब्रेकिंग
बुरहानपुर शहर के बड़े प्रतिष्ठानो के खाद्य पदार्थों के नमूने अमानक, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस ने नाकाबंदी की, अवैध शराब वाहन आते दिखा, और कार छोड़ अपराधी फरार…अज्ञात पर बनाया केस।पहलगांव की घटना से मन व्यथित और मस्तिष्क सुन्न है। क्यों ? ये कैसी सोच है? धर्म पूछ कर लोगों को मारा गया…? त्वरित टिप्पणी…बुरहानपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का पर्दाफाश थाना लालबाग पुलिस मे फ्राड के मामले मे किया बडा खुलासा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।

बुरहानपुर शहर के बड़े प्रतिष्ठानो के खाद्य पदार्थों के नमूने अमानक, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।

बुरहानपुर शहर के बड़े प्रतिष्ठानो के खाद्य पदार्थों के नमूने अमानक, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।

बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह के आदेश पर खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए थे। जिसे भोपाल लेबोरेटरी में भेजा गया। इनमें से 13 नमूने अमानक पाए गए । विभाग द्वारा इन प्रतिष्ठानों पर कानूनी कार्रवाई गई, अब इन पर अर्थ दंड लगाया जाएगा।

इन दुकानों के सैंपल फेल।

• संजय ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट – पनीर अमानक

• गीता स्वीट्स, शनवारा – मावा जलेबी अमानक

• सुरेश कुमार एंड सन – दालचीनी अमानक

• शर्मा डेयरी, इकबाल चौक – पनीर अमानक

• बीकानेर स्वीट्स, दर्यापुर – पेड़े अमानक

• वनदन डेयरी, इंदिरा कॉलोनी – दही अमानक

• अजीज होटल – मावा पेड़ा अमानक

• कुंदन स्वीट्स – बादाम बर्फी अमानक

• रविसी किरण, दहीनाला – मिर्ची पाउडर अमानक

• राहुल ट्रेडिंग कंपनी, सिंधी बस्ती – धनिया पाउडर अमानक

विशेष: मिर्ची पाउडर और धनिया पाउडर में मिलावट की आशंका जताई गई है। इसमें अशुद्ध पदार्थों की मौजूदगी पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

बिना लाइसेंस कारोबार

• एसएस ट्रेडर्स, अमरावती रोड

• न्यू हरियाली होटल, अमरावती रोड

• अनीश कुरेशी

इन तीनों के खिलाफ बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार संचालन का मामला दर्ज किया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी कई बार गुणवत्ता बनाए रखने और लाइसेंस लेने की समझाइश दी गई थी। अब सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि खाद्य पदार्थ खरीदते समय गुणवत्ता और लाइसेंस की जांच जरूर करें।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकिंग पर FSSAI नंबर जरूर चेक करें। अत्यधिक सस्ते दाम वाली सामग्री से सतर्क रहें। शिकायत होने पर तुरंत खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराएं। “स्वस्थ बुरहानपुर, सुरक्षित बुरहानपुर” अभियान के तहत यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!