Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरमध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ वटवृक्ष की तरह फल फुल रहा है, भारतीय...

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ वटवृक्ष की तरह फल फुल रहा है, भारतीय मजदूर संघ से संबंध रखता है संघ, 56 विभागों के लिए कार्य कर्ता है !

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ वटवृक्ष की तरह फल फुल रहा है, भारतीय मजदूर संघ से संबंध रखता है संघ, 56 विभागों के लिए कार्य कर्ता है !

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–आज दिनांक 07/07/24 को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इच्छापुर में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से बुरहानपुर जिले में अन्य संघ संगठनों में कार्य कर रहे पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारी संघ की सदस्यता ली कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद यादव ने की मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप इंगले जी, विशेष अतिथि श्री संजय चौधरी, श्रीमती कृष्णा चौहान, श्रीमती निशा प्रसाद श्री अनिल जयसवाल, श्री हिरेन्द्र सिकरवार कमिश्नर नेपानगर नगर पालिक निगम मंचासिन थे!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिन पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारी संघ की सदस्यता ली उनमें लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के श्री प्रशांत जोशी, श्री मोहन इंगले, श्री संजय सिंह गेहलोत श्री योगेश दिक्षित, श्री शफिकीर्रहमान, श्री विलास सोनार, श्री रवि पाटील, श्री नरेन्द्र तारे, श्री अनिल पवार श्री राजेन्द्र शाहीवाला, श्री मुकेश श्राफ, श्री अल्ताफ खान, श्री नरेन्द्र काकडे श्री राकेश मोर्य श्री आशिष पटेल श्री मनिष बिले ने सदस्यता ली इसके अतिरिक्त शिक्षक श्री शांताराम निंभोरे श्री भुपेंद्र भावसार श्री संजय विचवे, ने भी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की सदस्यता ली कार्यक्रम में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री राहुल सिंग तोमर एवं पटवारी साथी , अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री शंकर पाटील एवं श्री शमीम मंसुरी भी उपस्थित रहे इस अवसर संजय सिंह गहलोत ने कहा की हम सभी बड़े सौभाग्य शाली है कि हमारे जिले को कैडर बेस मान्यता प्राप्त संगठन का प्रांतीय नेतृत्व आदरणीय इंगले जी कर रहे हैं तो क्यों न उनके साथ खडे होकर संगठन को मजबूत करें और शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण एक मजबूत और बड़े संघ के बैनर तले करे इस मौके पर श्री शांताराम निंभोरे, श्री भुपेंद्र भावसार, श्री राहुल सिंह तोमर, श्री शंकर पाटील, श्री शमीम मंसुरी ने भी संघ के साथ मजबूती से खड़े रहकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करने की बात कही श्री इंगले जी ने कहा पानी की बुंदे को कोई भी मिटा सकता है लेकिन यही बुंद जब विभिन्न रुपों में जाकर समंदर में मिलती है तब समंदर को कोई नहीं मिटा सकता और राज्य कर्मचारी संघ वहीं समंदर की तरह है यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर क्लास टू अधिकारी को सम्मान भी दिया जाता उन्हें सुना भी जाता है और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है श्री संजय चौधरी ने कहा की यह विश्व का नंबर एक का संगठन भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता रखता है और 56 विभागो के लिए कार्य करता है साथी हमारे छोटे भाई बहन जो नवीन संवर्ग के शिक्षक है उनके पेंशन कि चिंता है भारतीय मजदूर संघ एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ इस विषय पर कई बैठकें कर चुका है चिंता न करें आपको पेंशन एवं आठवा वेतन मान भी दिलाने का प्रयास करेंगे बुरहानपुर जिले नवीन शिक्षक संवर्ग की ग्रेच्युटी का प्रकरण इच्छापुर संकुल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दापोरा श्रीमती मथुरा पाटील कार्यरता थी उस का प्रकरण शाला लिपिक श्री अनिल पवार द्वारा तयार कर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुधाकर माकुंदे, श्री प्रशांत जोशी श्री संजय सिंह गेहलोत द्वारा शीघ्र संज्ञान में लिया उसका निराकरण किया श्रीमती मथुरा पाटील के परिवार को 950000 की ग्रेच्युटी, बीमा राशि 500000 अनुग्रह अनुदान 50000 का भुगतान कर उसे पेंशन भी प्रारंभ हो गई है इस उपलब्धि पर श्री अनिल पवार, प्रशांत जोशी , श्री सुधाकर माकुंद एवं श्री गेहलोत जी का सुनील कोटवे ने पुष्प माला द्वारा स्वागत किया श्री गेहलोत जी ने कहा श्री प्रवीण देवकर रजिया खान एवं कादरी सर के प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्र करेंगे में कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या शिक्षक कर्मचारी एवं लिपिक साथी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री आसिफ पिंजारी एवं आभार श्री हरिश जोशी किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments