खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर शहर एवं ग्रामीण विकास योजना के संबंध में चर्चा की।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)– आज भोपाल में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटील के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी से भेंटकर खंडवा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास ग्राम विकास एवं अन्य विकास संबंधी कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर स्वीकृति हेतु अनुरोध किया माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि लोक कल्याण तथा जनमानस से जुड़े सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा एवं खंडवा संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।
इस दौरान मध्य प्रदेश पावरलूम फेडरेशन अध्यक्ष श्री जंयती लाल नवलखे, खंडवा के पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज टंडन आदि उपस्थित रहे।