संसदीय सत्र में सांसद पाटिल ने भुसावल नागपुर वाह्य इटारसी ट्रेन की पुरजोर तरीके से मांग रखी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया आश्वासन।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने लोकसभा के मानसून सत्र में भुसावल नागपुर ट्रेन को पुन शुरू करने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मांग की!
सांसद पाटिल ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोविड के पूर्व भुसावल से नागपुर ट्रेन का संचालक नियमित रूप से होता था यह ट्रेन लगभग आठ जिले एवं 6 लोकसभा क्षेत्र से होकर गुजरती थी जिससे मेरी लोकसभा में निवासरत जनता एवं दूसरी पांच लोकसभा में निवासी जनता को भी इस ट्रेन का बहुत फायदा मिलता था, यहां पर मैं बताना चाहूंगा बुरहानपुर और नागपुर के बीच में चलने वाली ट्रेन फिर चालू होने से बुरहानपुर एवं नागपुर के व्यापारियों को बहुत लाभ होगा ।
बैतूल के समीप एक बड़ा कैंसर अस्पताल है जहां पर नियमित उपचार के लिए क्षेत्र के कई लोग इसी ट्रेन से आवागमन करते थे, परंतु ट्रेन बंद होने से लोगों के हाथ निराशा लगी है ।इसी बात को इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इसके अलावा और भी कई विषय रेलवे से संबंधित होंगे तो उसे पर बैठकर फैसला लिया जाएगा ,अश्विनी वैष्णव जी ने बताया वर्तमान में भुसावल और नागपुर के बीच में लगभग 40 ट्रेन चलती है परंतु भुसावल इटारसी बैतूल होते हुए फिलहाल कोई ट्रेन इस रूट पर नहीं है जल्दी ही समस्या को दूर किया जाएगा!
सांसद पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का माना आभार।
सांसद पाटिल ने आभार प्रदर्शित करते हुए कहां की केंद्र सरकार ने मेरे क्षेत्र के लिए ढाई हजार करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है जिनके विकास कार्य होना है यही नहीं बीते ढाई वर्षो में 17 ट्रेनों के स्टॉपेज बुरहानपुर और खंडवा जिले को दिए हैं मैं तहे दिल से माननीय मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी जी का आभारी हूं।