Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरसांसद ज्ञानेश्वर पाटील की बुरहानपुर विधानसभा में एक और सौगात सिंधीबस्ती से...

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की बुरहानपुर विधानसभा में एक और सौगात सिंधीबस्ती से लोनी तक 55 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, जनता ने कहा आभार सांसद जी।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की बुरहानपुर विधानसभा में एक और सौगात सिंधीबस्ती से लोनी तक 55 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, जनता ने कहा आभार सांसद जी।

– विकास का वादा ज्ञानेश्वर दादा

– कुछ दिन पूर्व ही सांसद जी ने गणपति थाने से शिकारपुरा तक 12 करोड़ की लागत से सड़क का किया था भूमिपूजन

– सांसद ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

– एक हफ्ते में सांसद जी ने बुरहानपुर विधानसभा में 67 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

 बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–शहर के सिंधिबस्ति से लोनी जाने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति जनता के मुसीबत का कारण थी । अनेको बार इसके निर्माण को लेकर मांग जनता द्वारा मांग की जा रही थी । खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील इस रोड के निर्माण को लेकर सतत प्रयासरत रहे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से दिल्ली में भेट कर पत्र सौपा था। जिसे माननीय मंत्रीजी ने गम्भीरता से लेते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान करते हुए इस मार्ग की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

55 करोड़ की लागत से शहर के सिंधीबस्ती से लोनी तक सड़क का निर्माण होंगा । एक सप्ताह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की बुरहानपुर विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी विकास कार्य की सौगात है। कुछ दिन पूर्व ही उनके द्वारा गणपति थाना से शिकारपुरा थाने तक 12 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया था। जिसका कार्य शुरू हो गया है। बुरहानपुरविधानसभा में मिली सौगात के लिए सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आभार माना है।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे 347 सी के अंतर्गत आने वाले शहर से लोनी तक के लगभग 8 किमी हिस्से के निर्माण के लिए अनुमानित 55 करोड़ राशि स्वीकृत की है। इसमें सड़क के साथ नई पुलिया का भी निर्माण होगा । जिससे आवागमन में आसानी होगी।

*सड़क निर्माण एक नजर में*

– लागत 55 करोड़

– सिंधीबस्ती चौराहे से बहादरपुर, लोनी होते हुए महाराष्ट्र बार्डर तक

– 7 मीटर की चौडी सडक बनेगी वर्तमान चौडाई 5 मीटर है

– सिंधीबस्ती से टेक्समो पाईप तक फोरलेन पर भी होगा सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण

– 11 पाईप ब्रीज छोटे, 7 बॉक्स कल्वर्ड पानी निकासी के लिए

– 5 माईनर ब्रीज, 2 मेजर जैक्शन 4 माईनर जंक्शन

 *सड़क निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटाए*

सोमवार को सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कलेक्टर श्री हर्ष सिंह जी एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार जी,एसडीएम

श्रीमति पल्लवी पुराणिक,एनएचएआई के अधिकारियों के साथ गणपति थाना से शिकारपुरा थाने तक निर्माणाधीन सड़क तथा सिंधीबस्ती से बहादरपुर तक सड़क का निरीक्षण किया इन मार्गो में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। वही एनएचएआई के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की सड़क निर्माण का कार्य गुणवतापूर्ण व समय सीमा में हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण आदि मौजूद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments