उड़ीसा में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री मोदी जी को तीसरी बार मां भारती की सेवा का पुण्य अवसर दे, भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाये
बुरहानपुर( न्यूज़ ढाबा)–खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने भाजपा के लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में बैठक,जनसंपर्क व जनसभा को सम्बोधित किया। मयूरभंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नव चरण मांझी तथा विधानसभा प्रत्याशी श्री जोलन नायक चुनावी मैदान में है। रायरंगपुर और गोरुमोहीसाड़ी की बूथ संगम बैठक में सांसद श्री पाटील ने कहा कि ओडिशा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है। यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने 25 साल के शासन में ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया है। ओडिशा में आज भी 6 हजार के लगभग ऐसे गांव हैं, जहां सड़क नहीं है। यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए सूरत और देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ रहा है। बीजेडी के शासनकाल में शांतिप्रिय उड़िया भूमि अपराध का गढ़ बन चुकी है।
हर बूथ पर कमल खिलाएं
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में देवतुल्य जनता-जनार्दन से हर बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ओडिशा की देवतुल्य जनता राष्ट्रहित में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार माँ भारती की सेवा का पुण्य अवसर देने हेतु भाजपा के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी।