मानव का रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं। निरंकारी बाबा! संस्थान वर्तमान समय तक 8149 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–संत निरंकारी बाबा चैरिटेबल फाउंडेशन बुरहानपुर में संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
संस्था मुख्य उद्देश्य, आध्यात्मिक जागरूकता प्रदान करने के साथ साथ सामाजिक जनकल्याण के लिए निस्स्वार्थ भाव से सेवाएं करना है, जो निरंतर विगत वर्षो से जारी है। इन जन कल्याणकारी कार्यों में, वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान एवम रक्तदान आदि मानवता के लिए वरदान है।
उल्लेखनीय है की 1986 से पूरे देश में सतत रक्तदान करते हुए वर्ष 2023,तक 8149 शिविरो का आयोजन होकर इसमें 13,31,906 यूनिट ब्लड मिशन द्वारा एकत्रित किया जा चुका है और ये सेवाये निरंतर जारी है।
इसी क्रम में मिशन की सामाजिक संस्था संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन बुरहनपुर में, रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन पर किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महू के मुखी आदरणीय संत शेखर चंद्र जी,के साथ डॉक्टर गौरव थावानी , डॉ.आर्यन गढ़वाल एवम वरिष्ठ चिकित्सक डा. जयपाल थावानी के कर कमलों द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया । जिसमे 51 यूनिट रक्त, श्रद्धालु एवम सेवादारियो ने मिलकर रक्तदान किया।
इस अवसर श्री आत्माराम लालवानी, श्री लक्खू तिल्लानी, कु रेखा ओनकर, कु प्रीति मारावी, विशाल जाधव, संगीता चौहान जी आदि शासकीय स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।