संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व की पहली पसंद पूर्व महापौर अतुल पटेल ने आंवले का पौधा लगाकर मनाया जन्मदिवस।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व की पहली पसंद पूर्व महापौर अतुल पटेल ने आंवले का पौधा लगाकर मनाया जन्मदिवस। इस स्थान को आवाला वन के नाम से जाना जाएगा यहां पर लगभग 1100 आंवले के पौधे लगाए गए।
अतुल पटेल अपने स्कूली जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर संगठन एवं समाज के लिए कार्य किया।इंदिरा कॉलोनी से पहली बार पार्षद बने फिर विपक्ष के नेता फिर महापौर, सभी पदों पर रहकर उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
सफल रणनीतिकार, वोटो के समीकरण की सूक्ष्म समझ ।
बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र की बात करें जिसमें 48 वार्ड और मोहल्लो का वोटिंग समीकरण की सूक्ष्म जानकारी रणनीतिकार अतुल पटेल से बेहतर कोई नहीं हो सकता। प्रत्येक चुनाव के बाद में किस पार्टी को कितने वोट मिलेंगे किस वार्ड से किस कितने वोट मिलेंगे यह भली-भांति जानते हैं।इसी रणनीति और सूझबूझ के चलते संगठन ने उन्हें पिछली विधानसभा और लोकसभा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी।
पिछली विधानसभा चुनाव के दावेदार में भारतीय जनता पार्टी से प्रमुख दावेदारों में उनका नाम था।
अपने जन्म दिवस के अवसर पर बोहलडा स्थित STP प्लांट पर उन्होंने अपने मित्र ,साथी स्नेहीजन एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निगम द्वारा आयोजीत कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम में शामिल होकर आवाले का पौधा लगाया एवं सभी ने मिलकर 1100 आंवले के पौधे रोप कर अतुल पटेल का जन्म दिवस उल्लास से मनाया ।इस अवसर पर विधायक अर्चना चिटनीस, जिला अध्यक्ष मनोज माने, गजेंद्र पाटील एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।