7 वर्ष बीत जाने के बाद भी जल प्रदाय योजना अपूर्ण, विधायक अर्चना चिटनिस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तथ्यों से कराया अवगत, की जांच की मांग
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाकात कर बुरहानपुर जलावर्धन योजना में होने वाले विलंब और कार्य की निम्न गुणवत्ता को लेकर ध्यान आकृष्ट किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने तथा शासन की इतनी अधिक राशि का व्यय होने के उपरांत भी नागरिकों को शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। जिस पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने विधायक श्रीमती चिटनिस द्वारा बताए गए तथ्यों पर संज्ञान लेकर विभाग को समय-सीमा में एवं पूर्ण गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किए।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर नगर निगम में जल प्रदाय योजनाओं का कार्य वर्ष 2017 से एमपीयूडीसी द्वारा किया जा रहा है। 7 वर्ष बीतने के उपरांत भी योजना का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है और जिस गति से कार्य चल रहा है उससे काम जल्दी पूर्रा होने की कोई संभावना भी नहीं दिख रही है। पेयजल की सुविधा का अभाव होने के कारण नागरिकों में बहुत अधिक असंतोष एवं रोष व्याप्त है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि योजना के एनीकट का ड्राइंग डिजाइन सही नहीं होने के कारण विगत वर्ष बारिश के दौरान एनीकट के दोनों किनारों से मिट्टी बह गई है। दोनों किनारों पर एमबैंकमेंट का कार्य किया जा रहा है जिससे योजना की लागत लगभग 10 करोड़ रुपए से भी अधिक बढ़ गई है। योजनांतर्गत शहर के अंदर डाली गई डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन को बहुत कम गहराई पर डाला गया है जिसके कारण आने वाले समय में पाईप लाईन में टूट-फूट और अवैध कनेक्शन की प्रबल आशंका है जिससे योजना की संचालन संधारण लागत बढ़ेगी। योजना के प्रावधानों के अनुरूप गहराई पर पाईप लाईन नहीं डाली गई है जो जाँच का विषय है। योजना प्रारंभ से सात वर्ष की अवधि बीतने के उपरांत भी 12 वितरण जोन में से एक जोन का भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। शासन की इतनी अधिक राशि का व्यय होने के उपरांत भी यहाँ के नागरिक शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन में पूरे शहर की सड़कों की हालत बहुत खराब कर दी है। सड़कों को काटकर पाईप लाईन डालने के स्थान पर एजेंसी द्वारा सड़कों को ब्रेकर से तोड़कर पाईप लाईन डाली गई है जिससे पूरी चौड़ाई में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि एजेंसी द्वारा उतने ही स्थान का रीस्टोरेशन किया गया है जितने में पाईप लाईन डाली गई है और यह रीस्टोरेशन भी गुणवत्ता का नहीं है। योजना का काम करने वाली एजेंसी के पास काम की कोई योजना या कोई वर्क प्लान नहीं है जिससे आए दिन शहर में किसी भी स्थान पर अचानक खुदाई का काम प्रारंभ कर दिया जाता है जिसके कारण पूरे शहर में सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है और हर जगह गड्ढे या टीले बन गए हैं।
*जल प्रदाय योजना पूर्ण नहीं होने से रूके अन्य विकास कार्य*
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नगर निगम द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी कायाकल्प और मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत शहर की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर एजेंसी का निर्धारण किया जा चुका है किन्तु जल प्रदाय का कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा किसी भी क्षेत्र में पाईप लाईन डालने, नल कनेक्शन करने, गैप क्लोजिंग करने आदि के कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं जिसके कारण नगर निगम द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं किया जा सकता है। कायाकल्प अंतर्गत मात्र दो सड़क बनायी गई थी जिसमें जल प्रदाय योजना का कार्य उत्पन्न होने के कारण उसे भी 2 स्थानों पर तोड़ना पड़ा जिसके बाद निगम ने नवीन सड़कों का निर्माण कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया क्योंकि नव निर्मित सड़कों को यहाँ-वहाँ जलप्रदाय का अधूरा काम पूरा करने के लिए तोड़ने से निगम व शासन की न केवल राशि का अपव्यय होता है वरन् दोनों की छवि भी धूमिल होती है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण शहर में नागरिकों को आवागमन में बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर योजना से नागरिकों को जल प्रदाय भी नहीं किया जा रहा।