चैत्र नवरात्री के दौरान 9 अप्रैल से 17 अप्रैल राम नवमी तक किसी भी धर्म जाति की कन्या जन्म लेने पर होगी निशुल्क डिलेवरी!
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–जिले में पिछले 3 वर्ष पूर्व *प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल* की शुरूआत हुई। यह हॉस्पिटल इन दिनों जिले के साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में भी सुर्खियों में बना हुआ है।
संचालक ऋषि बंड ने बताया की हमारे द्वारा सेवा का एक छोटा सा संकल्प लिया गया हैं। जिसमे चैत्र नवरात्रि एवं शारदेय नवरात्रि के दौरान जो भी कन्या आपके अपने *प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल* में जन्म लेगी वह पूरी तरह से चाहे फिर वहां नॉर्मल डिलीवरी हो या सीजर हो चाहे किसी भी जाति एवं धर्म की हो वह पूरी तरह से निशुल्क रहेगी उसके माता-पिता को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा जो भी खर्च डिलीवरी के दौरान आएगा उसको हॉस्पिटल वहन करेगा चैत्र नवरात्री 09/04/2024 से राम नवमी 17/04/2024 तक आपके अपने *प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल* में जो भी कन्या जन्म लेगी उस कन्या को *प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल* की ओर से निशुल्क डिलेवरी की जायेगी। संचालक ऋषि बंड ने कहा कि हमारी पूरी टीम का कन्या भ्रूण