बेरोजगारी के चलते बुरहानपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से मजदूरों का पलायन बेदस्तुर जारी!
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–जैनाबाद फाटे के पास पुलिस के द्वारा एक वाहन की चेकिंग के दौरान ट्रक में करीब 50 से अधिक मजदूर जिसमें पुरुष महिलाएं एवं बच्चे ठूस ठूस कर भरे मिले जिन्हें महाराष्ट्र की ओर ले जाने की बात सामने आई। हालांकि पुलिस के द्वारा ड्राइवर को समझाइश देकर मामला सुलझाया गया।
दरअसल विगत दिनों में देखने में आ रहा है कि जिले से प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर मजदूरों को पलायन होता है यह मजदूर बुरहानपुर जिले के आसपास के ग्रामों से रोजगार के लिए इनका पलायन किया जाता है मजदूरों को महाराष्ट्र ले जाया जाता है जिसमें महिलाएं बच्चे शामिल रहते हैं इस प्रकार का पलायन विगत कई वर्षों से निरंतर रूप से जारी है मजदूरों से बात करने पर पता चला बुरहानपुर और आसपास के क्षेत्र में रोजगार की कमी की वजह से उन्हें अन्य क्षेत्र के ठेकेदारों द्वारा एक तय राशि पर काम के लिए ले जाया जाता है एवं कार्य समाप्त होने के पश्चात उन्हें वापस अपने स्थान पर छोड़ दिया जाता है
देखने में आया है कि बुरहानपुर एवं आसपास के क्षेत्र में रोजगार की कमी की वजह से गन्ना कटाई गेहूं कटाई एवं अन्य का कार्य के लिए मजदूरों को दूसरे राज्यों में मजबूरी में काम करने के लिए जाना पड़ता है इस समस्या की ओर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिस वजह से बदस्तूर पलायन जारी है।