भारत और रूस के बीच गहरे और ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंध ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की बैठक में अध्यक्ष माधुरी पटेल ने कहा ।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स नई दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल द्वरा अध्यक्ष श्रीमती माधुरी पटेल महापौर बुरहानपुर मध्य प्रदेश के नेतृत्व में रशियन मेयर्स एसोसिएशन के डेलिगेशन से रशियन असेंबली हाउस में भेंट की गई। रशिया एवं भारत की परंपरागत मज़बूत मित्रता के संदर्भ में रूस की सरकार द्वारा नगर निगमों के माध्यम से विकास कार्यों में वहां की जनता के सहयोग पर रशियन कल्चर और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ किस प्रकार से कार्य किया जाए! इसमें भारत के महापौर की भूमिका रसिया में नगर निगमो द्वारा किस तरह से पर्यावरण, प्रदूषण मुक्त उद्योग, विविध प्रकार के विकास, भवन निर्माण आदि विषयों पर चर्चा एवं मुलाकात हुई। श्रीमती माधुरी पटेल ने रूस विज्ञान संस्कृति भवन के गेट पर लगे भारत और रूस के राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और रूस के बीच गहरे और ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंध हैं। बैठक के दौरान प्रत्येक डेलिगेशन के पास भारत और रूस के प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज भी रखे गए थे। इसकी सभी ने सराहना भी की। बैठक के पूर्व महापौर दम्पति ने यादगार स्वरुप फोटो भी खिचवाए।
बैठक में रशियन डेलिगेशन की ओर से मेसीमोव एंड्रयू, रोमन बाबूस्कीन, एना ड्यू, डॉ इलेना रेमिजरा और इंडिया की ओर से ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स नई दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी पटेल, जनरल सेकेट्री उमाशंकर गुप्ता, सचिव वीना फिलिफ मेयर कालीकट केरला, श्री अतुल पटेल पूर्व मेयर, चंडीगढ़ से आशा जायसवाल, डॉ. बी एन आलोक, सचिव मनोज गुप्ता आदि सम्मिलित हुये। जिसमें रशिया और भारत में नगर निगमो के नगरीय जीवन की गुणवत्ता में उत्तोरोत्तर विकास, पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन, प्रदूषण मुक्त उद्योगों की स्थापना, ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियो को दृष्टिगत रखते हुये भवनो के निर्माण तथा विकास कार्यो मे नवाचार, शुध पेयजल, स्वास्थ एवम अन्य संबंधित विषयों पर विचार विमर्श एवं जानकारियों का आदान प्रदान हुआ। रशियन मेयर्स एसोशियेशन द्वारा वहा कि सरकार द्वारा मेयर्स एवं नगर निगमो के माध्यम से व्यापक जनहित की योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। उन्होने अपने प्रस्तुतिकरण में प्रेरक चलचित्र भी बताये। चर्चा में अखिल भारतीय महापौर परिषद अध्यक्ष श्रीमती माधुरी पटेल, महा सचिव श्री उमा शंकर गुप्ता एवं अन्य महापौरों द्वारा भारतीय निकायो की जानकारी दी गई। रशियन प्रतिनिधियो से देश के आध्यात्मिक, संस्कृति प्रधान, पर्यटकीय नगरों के भ्रमण अवलोकन एवं आतिथ्य स्वीकार करने का आग्रह किया गया। रशियन मेयर्स के प्रतिनिधियो और भारतीय महापौरों की चर्चा सफल एवं उत्साहवर्धक रही। दोनो देशो के परंपरागत मेत्रीu संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिये महापौरों एवं नगर निगमो के स्तर पर भी सतत प्रयास करने का संकल्प लिया गया।