बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से निगरानी दलों की लोकेशन एवं अंतर राज्यीय बार्डर चेक पाईंट का अवलोकन किया।
देड़तलाई चेक पोस्ट, शेखपुरा, बाकड़ी, जैनाबाद सहित इत्यादि क्षेत्रांतर्गत स्थान चिन्हित किये गये है। जिसे आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन तैयारियों एवं निगरानी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वहीं कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने बाकड़ी स्थित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वन चौकी में स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना तथा निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीओपी नेपानगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।