4.1 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

spot_img

धर्म के आधार पर बना CAA –ओवैसी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले CAA को लेकर एक बार फ‍िर राजनीत‍ि गरमा गयी है. 

  • बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर एक बार फ‍िर राजनीत‍ि गरमा गयी है. सीएए को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान द‍िया है. 

ओवैसी ने कहा कि सीएए संविधान विरोधी है और यह कानून का उल्लंघन करता है. सीएए धर्म के आधार पर बना है. सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार (2 जनवरी) को बताया कि सीएए को लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जा सकता है. इसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने कहा क‍ि मोदी सरकार को बताना चाहिये क‍ि उनकी इस देश को लेकर क्‍या पॉल‍िसी है? ओवैसी ने यह भी कहा कि जब तक हम जिंदा रहेंगें 6 दिसंबर की बात करेंगें. उनकी गाड़ी पर हमला हुआ था. अब क्‍या हमें गोली मारेंगें. हम बोलते रहेंगे. 1955 में मथुरा के इदगाह को लेकर समझौता हुआ था. 6 दिसंबर को मस्जिद को शहीद किया गया.

बाबरी ढांचा गिराने पर देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर भी ओवैसी ने पलटवार किया. फडणवीस ने मंगलवार (2 जनवरी) को कहा कि 6 दिसंबर 1992 को जब ‘कार सेवकों’ ने बाबरी ढांचा गिराया था, तब वहां मौजूद रहकर उन्हें गर्व और खुशी महसूस हुआ

देश में अराजकता फैलाने का प्रयास’

ओवैसी ने कहा, ”इस तरह के बयान से देश में अराजकता फैलायी जा रही है. उन्‍होंने कहा कि संव‍िधान के पद पर बैठकर आप बकवास कर रहे हैं. अगर ह‍िम्‍मत रखते हैं तो आप कोर्ट में जाकर कहना चाह‍िए था क‍ि बाबरी मस्‍ज‍िद को आपने तोड़ा था. सभी धर्म और जात‍ि के ल‍िए आपका नजर‍िया सभी के ल‍िए एक होना चाहिए. एक धर्म सम्‍प्रदाय के ल‍िए इस तरह की बातें एक संवैधान‍िक पद पर रहकर नहीं करनी चाह‍िए.”

‘बाबरी मस्जिद पर शिवसेना को कोर्ट में बुलाना चाहिये था’

बाबरी मस्जिद को लेकर शिवसेना को कोर्ट में बुलाना चाहिये था. जबरन ताला तोड़ा गया है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि 200 साल पुरानी दरगाह को भी बदलने की कोश‍िश की जा रही है. संघ परिवार के लोग इस तरह की कोशिश कर रहे हैं. पीएम को 1991 के एक्‍ट को मानना चाहिये.

spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!