Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरबुरहानपुर की बेटी निकिता श्रॉफ ने जीता मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का...

बुरहानपुर की बेटी निकिता श्रॉफ ने जीता मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब,मिसेज यूनिवर्स में इंडिया को करेगी रिप्रेजेंट !

बुरहानपुर की बेटी निकिता श्रॉफ ने जीता मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब,मिसेज यूनिवर्स में इंडिया को करेगी रिप्रेजेंट !

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–जिले के व्यवसाई मुकेश श्राफ की बेटी निकिता ने 20 जुलाई को इंदौर में आयोजित मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब जीतकर माता सुषमा पिता मुकेश के साथ श्रॉफ परिवार और बुरहानपुर एवं इंदौर शहर का नाम रोशन किया हैं। निकिता को यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा और आदिति गोवित्रिकर ने भेंट किया।

निकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया हैं। निकिता का कहना है कि परिवार सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था । मैने आज जो भी हासिल किया हैं वह मेरे पिता मुकेश श्रॉफ माता सुषमा श्राफ ,सास सुमन कुशवाह ,ससुर विजय सिंह कुशवाह के साथ पति विवेक देवर शशांक देवरानी स्नेहा और बहन नमिता के सहयोग व मार्गदर्शन से प्राप्त हुआ है। यह मेरे परिवार का मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार प्रोत्साहन हैं ऐसा सहयोग आशीर्वाद मुझे आगे भी मिलता रहेगा । जिससे मैं भविष्य में मिसेज यूनिवर्स की तैयारी कर पाऊंगी। निकिता भविष्य में मिसेज यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली हैं । जिसके लिए साउथ कोरिया में जायेंगी ।निकिता मिसेज यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments