Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरबुरहानपुर पटवारी संघ ने बहादुरपुर स्थित शिव मंदिर में मध्य प्रदेश सरकार...

बुरहानपुर पटवारी संघ ने बहादुरपुर स्थित शिव मंदिर में मध्य प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया जलाभिषेक। मांगे नहीं मानी जाने पर करेंगे उग्र आंदोलन।

बुरहानपुर पटवारी संघ ने बहादुरपुर स्थित शिव मंदिर में मध्य प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया जलाभिषेक।
मांगे नहीं मानी जाने पर करेंगे उग्र आंदोलन।

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर में रावेर रोड स्थित बहादरपुरा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में जिलेभर के पटवारियों ने मप्र पटवारी संघ के बैनर तले सरकार की सद्बुद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सद्बुद्धि यज्ञ किया. दरअसल पटवारियों 3 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल पर है, इसमें ग्रेड पे, वेतनमान, भत्ते सहित अन्य मांगे शामिल हैं. पटवारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगों की निराकरण नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे. मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह तोमर ने बताया कि “वर्षों से पटवारियों के वेतनमान में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई, जबकि पटवारियों से राजस्व विभाग और भू अभिलेख विभाग द्वारा सभी प्रकार के कार्य कराए जाते हैं. इसके साथ ही सरकार द्वारा वादा करने के बाद भी पटवारियों का ग्रेड पे 25 साल से यथावत 2100 रुपये है, इसे बढ़ाकर 2800 रुपये किया जाना था, लेकिन अब तक नहीं किया गया. इसके अलावा पटवारी को यात्रा भत्ते के नाम पर केवल 300 रुपये मिलते हैं, जबकि पेट्रोल का दाम 109 रुपये से अधिक है, सरकार घर के किराए के लिए भत्ते के रूप में केवल 258 रुपये देती है,
मध्य प्रदेश सरकार अगर पटवारी संघ की मांगों को नहीं मानती है तो सरकार के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments