बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस ने देश में बढ़ती नशाखोरी एवं बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा!
बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस ने देश में बढ़ती नशाखोरी एवं बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा!
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में जैसा के गत दिनों संसद मे विपक्ष के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी ने सवाल किया के देश में युवाओं में बड़ती बेरोजगारी एवं युवाओं में बड़ती नशाखोरी को रोकने के लिए सरकार क्यों विचार नहीं कर रही है युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद अल्लाह ने बताया के देश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चल रही है और देश एवं प्रदेश में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी एवं बढ़ती नशाखोरी को लेकर भाजपा सरकार इस पर क्यो विचार नहीं कर रही है भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है देश का युवा बर्बाद होता जा रहा है देश में युवा शिक्षा प्राप्त करके नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है और नौकरी नहीं मिलने के कारण नशाखोरी का आदि होता जा रहा है नशाखोरी देश में आम होते जा रही है छोटे-छोटे बच्चे भी नशाखोरी के आदी होते जा रहे हैं सरकार इस पर कोई विचार नहीं कर रही है और कुंभ करने की दिन सोई हुई है इसी को लेकर जिला युवा कांग्रेस द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभाग्य अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमे पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी जी नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव पूर्व नगर निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा इकराम अंसारी पार्षद फहीम हाशमी पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी दिनेश शर्मा पार्षद इनाम अंसारी हेमंत पाटील शैली कीर मुशर्रफ़ खान सचिन व्यास उज़ैर अंसारी शेख शाहिद नाययर इस्लाम रफीक खोखर गुलाम खान शरीफ तडवी शकील खान रेहान खान गणेश महाजन सुनील महाजन राशीद अंसारी शेख फारूक ,आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!