बोलावा विठ्ठल पहावा विठ्ठल उठता बसता करावा विट्ठल जय हरी विठ्ठल….ज्ञानेश्वर पाटिल……
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–आज है, देवशयनी आषाढ़ी एकादशी सारा राष्ट्र खासकर महाराष्ट्र में स्थित पंढरपुर में सारे वारकारी जमा होकर जय हरी विठ्ठल, पांडूरगा का जय गोश के जय कारे लगाते है, आज नगर मे स्थित विठ्ठल मंदिरो में धूमधाम से आषाढ़ी एकादशी मनाई जा रही है। सभी भाविक पंढरपुर नहीं जा पाते वे अपने क्षेत्र में स्थित विठ्ठल मंदिरों में जाकर अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे है। इसी कड़ी मै भी क्षेत्र के प्रवास पर होने के कारण उपनगर लालबाग के शिवाजी नगर स्थित विट्ठल रुखमाई मंदिर में आया हु। मंदिर में खंडवा लोकसभा के सांसद मान.श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने प्रातः 7 बजे सहपत्नीक उपस्थित होकर विठ्ठल रूखमाई का अभिषेक किया सांसद एवम उनकी पत्नि प्रथम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति जयश्री पाटिल ने विठ्ठल रूखमाई की प्रतिमा का जल, दूध,दही एवम शहद से स्नान कराकर पूजा अर्चना कर आरती की, अपने उद्वोधन में सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने आगे कहा कि,इस मंदिर से मै पिछले 25 वर्षो से जुड़ा हु, इस मंदिर को खड़ा करने पूर्व के शिवाजी नगर के माधवरावजी धड़स,भगवान जी जाधव,बाबूलाल गोलांडे, लक्ष्मण गावड़े,दिवेकर परिवार, सूर्यवशी परिवार के साथ अन्य परिवारों एवम वरिष्ठ साथियों ने अपना बहुत अधिक योगदान दिया है। उसी को आगे बढ़ाने का कार्य आज भी यहा उपस्थित सभी भक्त जन तन, मन एवम धन से कर रहे है। मेरे द्वारा भी समय समय पर अपनी यथाशक्ति सहयोग किया है। मै आज जो भी हुं, आपके प्रेम,स्नेह एवम् आशीर्वाद से संभव हो सका है। इसी लालबाग क्षेत्र से मेरा राजनीति का असली सफर शुरू हुआ है। भविष्य में भी यह सब चलता रहें ऐसी मुझे आशा है।
*सांसद ने की राशि देने की घोषणा*……..मंदिर समिति के वरिष्ठ साथी वामन जी मोटे ने अपने उद्बोधन में मंदिर के स्थापना से लेकर आज तक सारी परिस्थियो से अवगत करावा। सांसद श्री.पाटिल जी ने अपनी ओर सांसद निधि के 5 लाख रुपए मंदिर के लिए दिए। साथ ही सांसद श्री.पाटिल जी ने उपस्थित भजन मंडली महिला वर्ग की प्रशंसा करते हुआ कि,इस भजन मंडली को मेरे सांसद निधि लाख रु एवम भजन मंडली को भी 10 हजार उनके साहित्य खरीदी हेतु देने घोषणा करता हू। मंदिर समिति द्वारा बबरुवाण खोसे के हस्ते सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री जी पाटिल का पुष्पमाला पहनाकर साड़ी भेंट कर सम्मान श्रीमती बबरूवान खोसे ने किया।
इस अवसर पर लक्ष्मण गावड़े, वामन मोटे, दिलीप दिवेकर,ज्योतिबा धड़स,जगन्नाथ सर सूर्यवंशी, लक्ष्मण भोंडवे,अंकुश रोकड़े,रवि गावड़े,विजय कार्ले,मनोज वाघमारे,पवन जाधव,मारुति जाधव,विठ्ठल खोसे,सुरेश पवार,दिनेश जाधव, राजेश सूर्यवंशी,बापू दिवेकर, संभाजी सगरे, रुद्रेश्वर एंडोले,आशीष शुक्ला,मनोहर मोहरे,सुभाष बारी,प्रकाश दिवेकर,विलास मोरे आदि के साथ मंदिर से जुड़े भाविक उपस्थित थे।