भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने जनसंकल्प-बुरहानपुर के लिए मांगे सुझाव
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस (दीदी) ने क्षेत्र की जनता और आम मतदाताओं से बुरहानपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास हेतु ‘‘जनसंकल्प-बुरहानपुर 2023‘‘ को तैयार करने हेतु सुझाव आमंत्रित किए है।
ज्ञात रहे अर्चना चिटनिस अपने प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं के समक्ष घोषणा पत्र के रूप में विकास कार्यों की कल्पना का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। उनके द्वारा 2008 से 2018 तक ‘‘मेरे अपनों का बुरहानपुर, मेरे सपनों का बुरहानपुर‘‘ बनाकर एक दृष्टि पत्र प्रस्तुत किया जाकर इसमें से किए गए विकास कार्यों की बानगी को इस चुनाव में अपने प्रचार दौरान वितरित किया जा रहा है।
आगामी कार्यकाल 2023 से 2028 तक बुरहानपुर को नया स्वरूप दिलाने और नए संकल्प पत्र को तैयार करने हेतु अर्चना चिटनिस द्वारा तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र हेतु मांगे जा रहे।
अर्चना चिटनिस ने मतदाताओं को लिखा है कि वर्ष 2008 में आपने भारतीय जनता पार्टी व मुझ पर विश्वास व्यक्त किया और 2013 में पुनः नेतृत्व सौंपा था। मन के सहज भाव है, भावना है मेरी। बुरहानपुर मेरा परिवार है, मेरा संसार है। इस भावना से ही 2008 से 2018 के कार्यकाल में बुरहानपुर को हर क्षेत्र में बढ़ते देखा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान का अपार स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला। चिटनिस ने कहा कि लोकतंत्र जवाबदेही के सिद्धांत पर आधारित होता है। 10 वर्षों में आपके द्वारा दी गई जवाबदारी को मैंने अपना जीवन का उद्देश्य मान सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका प्रमाण है-विकास रूपी परिणाम। गत 5 वर्षों से बुरहानपुर ने एक निर्दलीय जनप्रतिनिधि को भोग रहा है। उन्होंने कहा कि जवाबदारी के किसी पद पर ना रहते हुए भी स्नेह व अपनत्व के चलते अपने कर्तव्यों से विमुख ना हो सकी। बुरहानपुर में संभावनाएं और क्षमताएं अपार है। बुरहानपुर विधानसभा समृद्ध, स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए आप अपनी आकांक्षाओं व कल्पनाओं से मुझे अवगत कराए मेरा यही निवेदन है। वैसे आपके बीच होकर समय-समय पर मुझे आपसे सुझाव प्राप्त होते ही रहे हैं। आयें हम सब मिलकर बनायें देश के अमृतकाल में बुरहानपुर की प्रगति का संकल्प।