बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के विरुद्ध थाना शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। मक्का व तुवर की फसल के बीच खेत में लगाए हुए गांजे के हरे पौधे पुलिस टीम ने किए जप्त।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 15 लाख रुपए कीमत के 1118 गांजे के पौधे (230 किलो) किए गए जप्त।
आगामी विधानसभा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब, हथियार व मादक पदार्थों के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने के लिए
लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय एवम उनसे जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुक्रम में थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में शाहपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। दिनांक 10.10.23 को प्रातः में थाना शाहपुर पर उपनिरीक्षक अजयसिंह चौहान को एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती जंगल में पहाड़ी क्षेत्र में की जाने की सूचना विश्वसनीय मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा के द्वारा टीम का गठन किया गया । थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा गठित की गई टीम उपनिरीक्षक राजेन्द्र इंगले, उपनिरीक्षक अजयसिंह चौहान, उपनिरीक्षक शेलेन्द्रसिंह तोमर, उपनिरीक्षक राजेशसिंह सेंगर, प्र.आर. मनोज मोरे, प्र. आर. गणेश पाटील, प्र.आर. दीपेंद्रसिंह तंवर, प्र. आर. रेवाराम पवार, महिला प्र.आर. शाहबाई मोर्य, आरक्षक अक्षय पटेल, आरक्षक सुनील खोड़े, आरक्षक सोहन सेजकर, आरक्षक चालक सुमित चौरसिया, सैनिक उत्तम, सैनिक विजय के साथ अवैध मादक पदार्थ गाँजा की खेती करने की तस्दीक व दबिश हेतु ग्राम भवति फलिया पहुँचकर पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी की गई एवं पहाड़ी पर सरदार बारेला के मक्के और तुंवर के खेत बीच गांजे के पौधे अधिक संख्या में पाये गए। आरोपी सरदार पिता टैट्या डावर उम्र 42 वर्ष जाति बारेला निवासी भवती फालिया को उसके खेत में ही पकड़ा एवं जिसके कब्जे के खेत से अवैध रूप से लगाए गए कुल 1118 गांजे के पौधे जो वजन में 230 किलोग्राम कीमती करीबन 1500000/- (15 लाख रुपए) के मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 1198/23 धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर निरी. अखिलेश मिश्रा, उनि. राजेन्द्र इंगले, उनि अजयसिंह चौहान, उनि. शेलेन्द्रसिंह तोमर, उनि राजेशसिंह सेंगर, प्रआर.187 मनोज मोरे, प्रआर.319 गणेश पाटील, प्रआर. 37 दीपेंद्रसिंह तंवर, प्रआर.189 रेवाराम पवार, महिला प्रआर.474 शाहबाई मोर्य, आरक्षक 503 अक्षय पटेल, आरक्षक 440 सुनील खोड़े, आरक्षक 200 सोहन सेजकर, आरक्षक चालक 227 सुमित चौरसिया, सैनिक 85 उत्तम, सैनिक 38 विजय की सराहनीय भूमिका रही।