Saturday, January 10, 2026
Homeबुरहानपुरभारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आयोजित

  • प्रवासी विधायकों का प्रवास कार्यक्रम को लेकर बनी कार्ययोजना

बुरहानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायकों का प्रवास सुनिश्चित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे के निर्देश पर भाजपा जिला कार्यालय अटल कुंज पर गुरुवार दोपहर को कामकाजी बैठक आयोजित की गई। प्रवासी विधायकों के आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा के लिए कार्यक्रम संयोजक और सह-संयोजक बनाए गए। जो प्रवासी विधायकों के कार्यक्रम की मंडल स्तर तक रुपरेखा बनायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायक 20 से 27 अगस्त तक प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान विधानसभा मुख्यालय और मंडल स्तर पर करणीय कार्यो को क्रियान्वित किया जायेंगा। बैठक में बुरहानपुर विधानसभा संयोजक एवं पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने बताया कि प्रवासी विधायक का सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र कणकवली से विधायक श्री नितेश नारायण राणे बुरहानपुर विधानसभा तथा पनवेल विधायक श्री प्रशांत ठाकुर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर रहेगे।
बैठक में जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने ने प्रवासी विधायकों के प्रवास कार्यक्रम को लेकर बताया कि विधायकगण जिले में 20 अगस्त को पहुंचेंगे। जो दोपहर 2 बजे विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। कार्यक्रम हेतु बुरहानपुर विधानसभा संयोजक श्री चिंतामन महाजन व सहसंयोजक श्री प्रदीप पाटिल को बनाया गया। नेपानगर का संयोजक श्री शंकर चौहान व सहसंयोजक पवन लहसे को जिम्मेदारी सौपी गई है।
बैठक में बुरहानपुर विधानसभा संयोजक श्री अतुल पटेल, जिला महामंत्री श्री रतिलाल चिलात्रे, पूर्णकालिक विस्तारक श्री संजय बिरला, श्री गोलकरजी, श्री चिंतामन महाजन, शंकर चौहान सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments