Sunday, December 14, 2025
Homeबुरहानपुरबुरहानपुर में केला अनुसंधान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय की हो स्थापना। लोकसभा...

बुरहानपुर में केला अनुसंधान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय की हो स्थापना। लोकसभा में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने उठाई मांग।

बुरहानपुर में केला अनुसंधान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय की हो स्थापना।

लोकसभा में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने उठाई मांग।

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने आज शुक्रवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत बुरहानपुर में केला अनुसंधान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय की स्थापना की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया।

*यह कि मांग*

लोकसभा में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया कि संसदीय क्षेत्र खण्डवा के अंतर्गत बुरहानपुर जिला केले के उत्पादन के लिए देश भर में जाना जाता है। ऐसे में यहां एक केला अनुसंधान केंद्र और कृषि महाविद्यालय की स्थापना निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ाने और क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक होगी। अनुसंधान केंद्र के माध्यम से रोग प्रतिरोधी, अधिक उत्पादक और बेहतर गुणवत्ता वाले केले की नई किस्में विकसित की जा सकेंगी जिससे किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रिप सिंचाई, खाद प्रबंधन, कीटनाशकों का वैज्ञानिक उपयोग आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जा सकेगा। अनुसंधान केंद्र और कृषि महाविद्यालय के स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। केले के उत्त्पादन और प्रसंस्करण से जुड़े उद्योगों के विकास से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। केला अनुसंधान केंद्र एक पर्यटक आकर्षण का केंद्र बनेगा। अनुसंधान केंद्र के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले केले का उत्पादन करेंगी। उच्च गुणवत्ता वाले केले उत्पादों का निर्यात भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएगा। जिससे भारत को विदेशी मुद्रा अर्जित होगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।माननीय कृषि मंत्री से निवेदन करना चाहूंगा कि बुरहानपुर में केला अनुसंधान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments