मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ लेते ही प्रशासन एक्शन मोड पर, अपराध और अतिक्रमण मुक्त होगा मध्य प्रदेश।
बुरहानपुर ( न्यूज ढाबा)–मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनते ही हर विभाग एक्शन मोड पर आ गया है पूरे प्रदेश में हर जगह कार्रवाई जारी है इसी तारतम्य में आज दोपहर बुरहानपुर नगर निगम का अमला बुलडोजर , ट्रैक्टर एवं सरकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन के साथ शहर के व्यस्ततम मार्गो पर निकल पड़े और रास्ते में स्थित अवैध अतिक्रमण को तोड़ना प्रारंभ किया। पूरी कार्रवाई कमल किराए से लेकर इकबाल चौक पाला बाजार स्थित सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया ,कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से बाहर रखी टेबल कुर्सी होल्डिंग्स को हटा लिया, कुछ लोगों को समझाइए दी गई एवं कुछ लोगों का अतिक्रमण बुलडोजर के द्वारा तोड़ा गया ,
इस कार्यवाही के एक दिन पूर्व नगर निगम के अधिकारियों ने खुले में मांस मछली विक्रेताओं को समझाइए दी थीं एवं उनके लाइसेंस की जांच खाद्य विभाग ने की थी।
नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, मंदिर और मस्जिदों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज के संदर्भ में उन्होंने बताया कि कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत सब को समझाइए दी जाएगी एवं ना मानने वालों पर पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम मिलकर उचित कार्रवाई करेगा।