मुकेश दरबार एंड ग्रुप वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित कलाकारों ने जनजातीय लोकनृत्य की दी शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला।
मुकेश दरबार एंड ग्रुप वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित कलाकारों ने जनजातीय लोकनृत्य की दी शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने बढ़ाया हौसला।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला प्रशासन बुरहानपुर के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के जनजातीय एवं लोक नृत्यों के संवर्धन, प्रोत्साहन तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल के तहत मुकेश दरबार एंड गु्रप द्वारा लोंगेस्ट परफॉर्मिंग फोक डांस गु्रप श्रेणी में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड कार्यक्रम आयोजित रहा।
इस अवसर पर मुकेश दरबार को प्रमाण पत्र वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों डॉ. तिथि भल्ला और सुश्री चेतना निचानिया द्वारा प्रदान किया गया। सबसे लंबे समय तक प्रदर्शन करने वाले लोक नृत्य समूह होने के लिए, 1 से 2 मार्च 2025 तक परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम बुरहानपुर में लगातार 10 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भगोरिया, फगुआ और गणगौर सहित निमाड़ क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मुकेश दरबार एंड गु्रप द्वारा लोंगेस्ट परफॉर्मिंग फोक डांस गु्रप श्रेणी में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड बनाने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है। नेपानगर विधायक श्रीमती मंजू दादू ने कहा कि, मुकेश दरबार एवं उनकी टीम ने बुरहानपुर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, बुरहानपुर शहर के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारीगण-कर्मचारीगण, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्यगण व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
error: Content is protected !!