बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को मिली बड़ी सौगात
12 करोड़ 49 लाख 74 हज़ार से होंगे विभिन्न निर्माण कार्य सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने माना आभार
बनेंगे दो छात्रावास और एक फार्मेसी भवन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय आयुष मंत्री श्री प्रताप राव जाधव,मप्र शासन आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बुरहानपुर के पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को 12 करोड़ 49 लाख 74 हज़ार की बड़ी सौगात दी है। इस राशि से कॉलेज में फार्मेसी भवन बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण होगा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बुरहानपुर विधानसभा में मिली इस सौगात के लिए खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मुख्यमंत्री व आयुष मंत्री का आभार माना है।
यह निर्माण कार्य होंगे
कॉलेज में फार्मेसी भवन हेतु 3 करोड़ 67 लाख 63 हज़ार, 100 सीटर बालक छात्रावास हेतु 5 करोड़ 49 लाख 27 हज़ार तथा 50 सीटर बालिका छात्रावास के लिए 3 करोड़ 32 लाख 74 हज़ार की राशि से निर्माण कार्य होंगा।
यह है भाजपा की डबल इंजन सरकार
सांसद पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह कॉलेज मध्य प्रदेश के सबसे पुराने आयुर्वेदिक कॉलेजों में से एक है और राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM) द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहां पर छात्रावास के बनने से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सुविधा होगी। सुविधा बढ़ने से ना केवल विद्यार्थियों को फायदा होगा, बल्कि जिले में आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं को भी नया बल मिलेगा।कॉलेज की अधोसंरचना, अस्पताल व्यवस्था, शिक्षण स्टाफ और लैब सुविधाओं को राष्ट्रीय आयोग के मानकों के अनुरूप विकसित किया गया। इन निर्माण कार्यों के टेंडर लग चुके हैं जल्द ही कार्य भी शुरू होंगे।
यह है फार्मेसी भवन
आयुर्वेदिक कॉलेज में फार्मेसी भवन आमतौर पर एक विशिष्ट सुविधा होती है जहाँ आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण, परीक्षण और प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें प्रायोगिक प्रयोगशालाएँ, कच्चे माल के भंडारण की जगह और तैयार उत्पादों के भंडारण क्षेत्र शामिल होते हैं। यह भवन कॉलेज के मुख्य परिसर का एक हिस्सा होता है और इसके भीतर फार्मेसी से संबंधित पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं।

