मां ईच्छादेवी पर रोप-वे निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विधायक भोपाल में उच्चाधिकारियों से की भेंट।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–ग्राम ईच्छापुर स्थित मां ईच्छादेवी पर रोप-वे निर्माण, सौंदर्यीकरण और विकास हेतु ईच्छादेवी को पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने तथा ग्राम बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत पर सस्पेंशन ब्रिज निर्माण को लेकर अर्चना चिटनिस (दीदी) लगातार प्रयासरत हैं। विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से विकास कार्यों को लेकर मांग रखी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इस संबंध में निर्माण विभाग के मंत्री राकेशसिंह से विस्तार से भी चर्चा कर स्वीकृति हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया। वहीं श्रीमती चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर उक्त कार्यों के प्रस्ताव तथा स्वीकृति हेतु चर्चा की।
अर्चना चिटनिस ने बताया कि मां ईच्छादेवी पर रोप-वे निर्माण का कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराने हेतु निर्णय लिया गया। इस संबंध में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक अविनाश लावानिया से चर्चा की तथा प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु आगामी कार्यवाही के लिए कहा। इसी प्रकार सौंदर्यीकरण और विकास हेतु ईच्छादेवी को पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के लिए अनेक विकास कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने हेतु स्वीकृति के लिए चर्चा की।
और कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती ग्राम ईच्छापुर स्थित मां ईच्छादेवी मंदिर है। जहां पर लाखों श्रद्धालु देवी की पूजा-अर्चना करने आते है। मध्यप्रदेश पर्यटन की दृष्टि व धार्मिक महत्व के साथ-साथ इसकी परियोजना परिस्थितिकीय पर्यटन की दृष्टि से प्राकृतिक सौंदर्य अत्यंत अनुकूल है। यहां रोप-वे निर्माण सहित सौंदर्यीकरण की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि ईच्छादेवी मंदिर की पहाड़ी की चोटी पर रिक्त समतल भूमि पर पर्यावरण उद्यान का विकास करके इसे इको सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि रोप-वे का निर्माण होेने से मां ईच्छादेवी के दर्शन हेतु आने वाले महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित श्रद्धालुओं को सुगमता से माता के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे, साथ ही यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकेंगा।
शिव पर्वत पर सस्पेंशन ब्रिज निर्माण हेतु की चर्चा
सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक अविनाश लावानिया से बुरहानपुर के ग्राम बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत पर सस्पेंशन ब्रिज निर्माण हेतु डीपीआर बनाने के लिए तकनीकी सहयोग एवं स्वीकृति के लिए कहा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बंभाड़ा स्थित शिव टेकरी नाम की दो पहाडि़या है जिनके शीर्ष समतल है और उनकी दूरी लगभग 200 मीटर है। इन युग्मक पहाडि़यों के बीच सस्पेंशन केबल ब्रिज का निर्माण करने में यह स्थान धार्मिक के साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सस्पेंशन ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिए तकनीकी व सुरक्षा की दृष्टि से विशेषज्ञों की आवश्यकता है जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं है।