खंडवा सांसद का बुरहानपुर के बाशिंदों को एक बड़ा तोहफा आज से रुकेंगी एक ओर ट्रेन पुणे के लिए।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा) –खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल जब से सांसद बने तब से अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के उत्थान व विकास हेतु लगातार अथक प्रयास कर रहे,
इन्हीं प्रयासों के तहत कल पुणे जबलपुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन जिसका न.02131/02132 को रामनवमी जैसे महान पर्व के पावन अवसर पर बुरहानपुर जिले के बाशिंदों के लिए बुरहानपुर से पुणे एवम् पुणे से बुरहानपुर आने जाने के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन का कल रविवार को रात्रि 8 बजे बुरहानपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन का कल बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने जा रहा है।ज्ञात होवे कि, जिले के हजारों की संख्या में विद्यार्थी पुणे पढ़ रहे साथ ही हजारों की संख्या में पुणे में उच्च पदों पर कार्यरत है।
इसके साथ यह अवगत करते हुए हर्ष हो रहा है, कि सांसद श्री.पाटिल जी के अल्प संसदीय कार्यावधि में 5 वी ट्रेन का ठहराव हो रहा है। इसके पूर्व 4 ट्रेनें रोक चुके हैं।