दिशा की बैठक मैं सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने जताई नाराजगी कहा
पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन क्यों नहीं हुआ खानापूर्ति ना करें
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–दिशा की पूर्व बैठक में जिन विषयों को लेकर जांच करने के निर्देश दिए थे। कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन के साथ उसकी रिपोर्ट कहां है ? जांच हुई कि नहीं हुई ? क्या हम या केवल खानापूर्ति के लिए बैठे हैं ? ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं यह बात खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कही पूर्व में दिए गए निर्देश का पालन नहीं होने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। सांसद ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जिले में हो रहे विकास कार्यों की विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करने वाले विभाग प्रमुखों की सराहना की तो वही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
कुंडी भंडारा है विश्व धरोहर
विश्व धरोहर कुंडी भंडारा की क्षतिग्रस्त हुई कुंडी के मरम्मत को लेकर सांसद ने निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि लिफ्ट सतत चलती रहे यह भी सुनिश्चित करें। क्योंकि यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लिफ्ट बंद होने से वह भूमिगत जल प्रणाली को नहीं देख पाते हैं। ताप्ती नदी में नालो का गंदा पानी ना मिले इसे लेकर निगम द्वारा अलग से बनाई गई योजना के प्रगति की भी समीक्षा की वही जलावर्धन योजना की समीक्षा में कहा कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ पानी देना है। इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होंगी। नगर निगम के अधिकारी नियमित जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करें और लीकेज की आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण करे।
विकसित गांव बनाना मोदी सरकार का संकल्प
बैठक में सांसद श्री पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए गांवो का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। इसके लिए कर वसूली का अभियान जो चलाया जा रहा है उसमें अच्छा कार्य करने वाले पंचायत के सरपंच,सचिव सहित इस कार्य में जुटे कर्मचारी को भी सम्मानित करे। जिला पंचायत के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए की अब विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम-2025 यानी वीबी-जी राम जी से ग्रामीण रोजगार की तस्वीर बदलेगी। आने वाले समय में इस योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो यह सुनिश्चित करें।
निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पर करे कार्यवाही
नेपानगर विधायक मंजू दादू ने निर्देश दिये कि शिवबाबा मार्ग का निर्माण जल्द करें, लोखंडीया मार्ग चौडीकरण को प्राथमिकता में ले वही धरती आभा योजना में हर मंजरे टोलो में बिजली पहुंचे यह भी सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बदनापुर से सिवल दरियापुर से दूधिया मार्ग का पेचवर्क एक साल में ही कैसे उखड़ गया जांच कर ठेकेदार पर कार्यवाही करे। विधायक ने यह भी निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल के पास जो पोस्टमॉर्टम भवन हैं उसे हटाकर आबादी से दूर वाले क्षेत्र में नया भवन बनाकर शिफ्ट करे। ग्रामीण क्षेत्रों में जननी वाहनों को पहुंचने में हो रही देरी पर उन्होंने चिंता जताई।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि वाहनों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए विधायक ने कहा कि उनकी और से दो नये जननी वाहन विभाग को दिए जाएंगे।
बैठक में सांसद ने यह भी दिये निर्देश
- प्राकृतिक खेती के प्रचार प्रसार पर जोर दे
- विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी न करें शेड्यूल तय करें
- राशन दुकानो से राशन वितरण पूरे माह हो यह सुनिश्चित करें
- प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी पात्र हितग्राही ना छूटे
- जिले में गो हॉस्टल’ (गाय छात्रावास) की स्थापना की योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च करें
बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह समिति के सदस्य गण सहित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

