भोपाल(न्युज धाबा)–5 साल तक लगातार सत्ता का सुख भोगने के बाद सरकार की सारी सुख सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। खाली करने होंगे सरकारी आवास।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. इस चुनाव में दोनों दलों के तकरीबन 130 पूर्व विधायक को अब बंगला खाली करने के लिए गृह विभाग ने नोटिस जारी किया है. हारे पूर्व मंत्रियों और विधायकों को 10 दिन में बंगला खाली करना होगा.
गृह विभाग ने हारे हुए पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें जीतू पटवारी, हर्ष यादव, लक्ष्मण सिंह, प्रवीण पाठक, रवींद्र सिंह तोमर जालम सिंह पटेल, केपी त्रिपाठी नाम शामिल है. जिन्हें बंगले खाली करने होंगे. भाजपा-कांग्रेस के 96 विधायक ऐसे हैं, जो चुनाव हार गए. जबकि 34 विधायक ऐसे हैं, जिनके दोनों दलों से टिकट कटे।