कुछ ही घंटे शेष है पता चल जाएगा भोपाल की ट्रेन कौन पकड़ेगा! प्रशासन ने की मतगणना की पुख्ता तैयारी।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)– 17 नवंबर को विधानसभा मतदान संपन्न हुआ, 20 दिनो का थका देने वाला चुनाव प्रचार, 320224 मतदाता ,242986मतदान हुआ, जिसमें से 128807 पुरुष एवं 116175 महिलाओं ने मतदान किया! इस बार बुरहानपुर विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं पर परंतु वास्तविक स्थिति क्या है यह तो 3 तारीख की शाम को पूर्ण रूप से पता चल जाएगा बहरहाल इस बार के चुनाव में कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी दोनों पार्टियों के लिए बागियो ने परेशानी खड़ी कर दी है!
कोई भी स्पष्ट रूप से यह नहीं कह सकता कि कौन सा प्रत्याशी जीतने वाला है। सभी राजनीति के जानकार कभी चाय की टपरी पर तो कभी पान के टब पर या कभी किसी और एयर कंडीशन ऑफिस में बैठकर अपना-अपना जोड़ भाग कर गणित लगा रहे हैं। अगर हम एग्जिट पोल की बात करें तो लगभग 9 न्यूज़ चैनलों का एग्जिट पोल सामने आया है जिसमें 6 एग्जिट पोल मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। वही लगभग तीन चैनल कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं।
बहरहाल सबके अपने-अपने दावे है अपने-अपने गुणा भाग है अब 3 तारीख को पता चलेगा की जनता का आशीर्वाद तीन बार चुनाव जीत पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस के पक्ष में जाएगा या युवा तरुणाई हर्षवर्धन सिंह चौहान की झोली में जावेगा या फिर पुनः एक बार ठाकुर सुरेंद्र सिंह को भोपाल भेजेंगे।
कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा की भोपाल की ट्रेन कौन पकड़ेगा।