9.2 C
New York
Monday, November 25, 2024

Buy now

spot_img

हिंगलाज माता मंदिर को पाक में तोड़ने के विरोध में सांसद लालवानी को सौंपा ज्ञापन!

हिंगलाज माता मंदिर को पाक में तोड़ने के विरोध में सांसद लालवानी को सौंपा ज्ञापन।

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–पाकिस्तान में शक्तिपीठ हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ा गया, पाकिस्तान में हिंदुओं और वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सतत जारी है। पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़ना या हिंदुओं पर हमले होते रहे है। किंतु इस बार तो हिंगलाज मंदिर को भी नही छोड़ा गया।
पाकिस्तान में इस बार कोर्ट के आदेश के जरिए ऐसा किया गया है। पाकिस्तान में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमला कुछ नया नहीं है। जब से पाकिस्तान बना तब से गैरमुस्लिमों के खिलाफ यहां अभियान चलते रहे हैं। इस बीच एक बार फिर मानवाधिकार का उल्लंघन देखने को मिला है। पाकिस्तान में अधिकारियों ने एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। सिंध प्रांत में हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ा गया है। इसमें पाकिस्तान का पूरा प्रशासन शामिल रहा है। थारपारकर जिले के अधिकारियों ने मीठी शहर में इस मंदिर को तोड़ने के लिए एक अदालती आदेश का हवाला दिया। पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाला यह अत्याचार कोई नई घटना नहीं है। यहां रहने वाले हिंदुओं को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें टार्गेट करके हिंसा, हत्या और उनकी जमीनों को कब्जाना शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक यूनेस्को साइट होने के बावजूद भी शक्तिपीठ ध्वस्त होने से नहीं बच पाया है। यह विध्वंस पाकिस्तान में सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की रक्षा को लेकर सवाल उठाता है। इससे पहले जुलाई में भी एक मंदिर को तोड़ दिया गया था। कराची में मरीमाता का मंदिर जमींदोज कर दिया गया था। मंदिर को ध्वस्त तब किया गया जब पूरे इलाके में लाइट नहीं थी। बाहरी दीवार और गेट को छोड़कर अंदर का पूरा ढांचा तोड़ दिया गया था। इस विषय के विरोध में बुरहानपुर नगर आगमन पर इंदौर सांसद लालवानी को वरिष्ठ नेता बलराज नावानी के नेतृत्व में हिंदू समाज ने ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेशमंत्री एस.जयशंकर के ध्यानाकर्षण हेतु निवेदन करते हुए पाकिस्तान में हिन्दुओ पर लगातार हो रहे अत्याचार एवं धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़ रोकने हेतु निवेदन किया है। ज्ञात रहे कि कुलदेवी हिंगलाज माता के शक्ति पीठ मंदिर में पाक द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना से सिंधी समाज, भावसार समाज, अग्रवाल समाज में काफी रोष व्याप्त है। बुरहानपुर आगमन पर सांसद शंकर लालवानी का महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, सिंधी समाज अध्यक्ष बलराज नावानी, अमित मिश्रा, गजेंद्र पाटील, अनिल वानखेड़े ,सच्चानंद दुम्बानी, सुदामा नावानी, गुरुदयालसिंह, दीपक अग्रवाल, धीरज नावानी, रविंद्र गावड़े, ईश्वर चौहान, नारायण वासवानी, मनोज फुलवानी, भानु चंचलानी आदि ने स्वागत किया।

spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!