बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)– जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आते जा रहा है राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप एवं निष्कासन का दौर निरंतर जारी है आज दोपहर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी को कांग्रेस पार्टी ने तत्काल प्रभाव से 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासन का पत्र थमा दिया ।उन पर आरोप है उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विरोध में जाकर पार्टी के खिलाफ काम किया है इसी कारण उन्हें अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्कासित किया गया है इसी के चलते तत्काल आनन फानन में रघुवंशी द्वारा प्रेस वार्ता कर अपने दर्द को बयां किया उन्होंने वर्तमान कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह पर आरोपो की झड़ी लगाते हुए कहा कि ,इनका परिवार हमेशा से कांग्रेस के टिकट की मांग करता रहा जब-जब इन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया इन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर भाजपा से हाथ मिलाकर भाजपा की दलाली की ,सबसे पहले बेंगलुरु भाग कर भाजपा की गोद में बैठने वाले यह भाजपा के दलाल है, राज्यसभा में भाजपा के समर्थन में वोट करने वाले की दलाल है ,मैं 35 वर्ष कांग्रेस की सेवा की है उसका मुझे यह इनाम मिला है, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं उन्होंने कहा आगे जैसे जनता का मन होगा वैसे ही चुनाव में मेरी भूमिका होगी मेरे साथी मेरे कार्यकर्ता एवं जनता जो आदेशित करेगी जो जनता का मन होगा उस और मेरा रुख होगा, वैसे आपको बता दे कि उनके जितने भी साथी सभी ओवैसी की पार्टी एमआईएम का खुलकर काम कर रहे हैं, उन प्रमुख कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस पार्टी ने निष्कासन का पत्र थमा दिया है। रघुवंशी एवं उनके समर्थक वर्तमान परिस्थितियों में अगर ओवैसी की पार्टी एमआईएम का रुख करते हैं तो इस चुनाव का परिदृश्य कुछ अलग ही होगा।बहरहालअब आगे ही देखना यह होगा यह दो दिनों में चुनाव किस करवट बैठता है।