कई बड़े खुलासे, MIM का संचालन द्वारकापुरी से, भाजपा एवं बागी कांग्रेसियों पर भड़के प्रदेश कांग्रेस महासचिव दुर्गेश शर्मा
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–मध्य प्रदेश बुरहानपुर विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह के समर्थन में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस महासचिव दुर्गेश शर्मा ने किए कई बड़े खुलासे उन्होंने भाजपा को आड़े लेते हुए कहा MIM भाजपा की B टीम है एवं इसके अलावा एक C भी काम कर रही है B ओर C टीम का संचालन एवम पोषण द्वारकापुरी से हो रहा है।जहां-जहां पर भाजपा अपने आप को कमजोर पाती है, MIM का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश करती है कांग्रेस के बागीयो को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, जो लोग सुबह कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे वही शाम में मैं मजलिस की गोद में जाकर बैठ गए उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह इस बार मिल्लत की बात की जा रही है ,तो उसे समय मिल्लत कहां गई थी जब महापौर चुनाव मैं इस्माइल अंसारी की धर्मपत्नी खड़ी थी। जिस प्रकार से इस चुनाव को हिंदू मुस्लिम से जोड़कर देखा जा रहा है मैं आपको बताना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी को वोट मुस्लिम भी देगा ,मारवाड़ी भी और देगा ,बनिया भी देगा, मराठा भी देगा ओर गुर्जर भी देगा। आप लोग इन लोगों के बहकावे में ना आकर देश हित में कांग्रेस को वोट देकर ठाकुर सुरेंद्र सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।