बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर विधानसभा में चुनाव का बिगुल बजे मात्र दो या तीन दिन ही हुवे है, कि हर दिन नया बवाल देखने को मिल रहा है। जैसे कि हम बात करें नामांकन को लेकर विभिन्न उम्मीदवारों ने अपने-अपने तरीके से नामांकन पत्र दाखिल किया ।जहां कॉन्ग्रेस ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने बैलगाड़ी एवं ढोल ताशा के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने तीन-चार लोगों के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया ।एक महाशय प्रियंक सिंह ठाकुर मीडिया का अटेंशन पाने के लिए गधे पर बैठकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे ।
इस तारतम्य में देर रात निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान का वीडियो वायरल होता है जिसमें वह बड़े भड़के से नजर आ रहे हैं उन्होंने अर्चना चिटनिस को खरी-खरी सुनाई।
अर्चना चिटनीस ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पर स्व. नंदकुमार सिंह चौहान जी का फोटो लगाया एवं पूजार्चना की हर्षवर्धन का कहना है की चुनाव लड़ना है तो अपने बल पर लड़ो मेरे पिता का फोटो लगाकर सहानुभूति मत बटोरो, मेरे पिताजी के लिए अपने जीवन भर अपने मन में बैर रखा, दुर्भावना रखी ,हमेशा उनसे लड़ती रही ,उनके हर कार्यों में दखल देती रही और आज उन्हीं के फोटो के सहारे चुनाव जीतना चाहती हो यह ठीक नहीं है।मेरे पिताजी के लिए चुनाव में लड़ रहा हूं मेरे साथी लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे को भी साफ-साफ शब्दों में कहा है कि मेरे पिता स्वर्गीय श्री नंदकुमार सिंह चौहान के फोटो का दुरुपयोग न किया जाए। आगे उन्होंने बताया कि अर्चना चिटनीस के पिता बृजमोहन मिश्रा भी तो है कि नेता थे वह अपने पिता का फोटो क्यों नही लगाया,क्यों भुल गई। उन्होंने जो यह सियासी प्रपंच रचा हैं इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। बुरहानपुर विधानसभा की जनता मेरे साथ है मेरे परिवार के साथ है।
अब आगे देखना यह होगा कि यह पोस्टर वार इस चुनाव को किस दिशा में ले जाता है।