बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रविवार की दोपहर ताप्ती नदी के हतनूर घाट पर ग्राम सिरसोदा के रहने वाले तीन युवा के पशुओं को नहलाने पहुंचे। इस दौरान तीनों युवक गहरे पानी में उतर गए, युवकों को गहरे पानी में उतरता देख, वहां मौजूद मछुआरों ने किसी तरह एक युवक की जान बचाई और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।सूचना मिलने के बाद शिकारपुरा पुलिस ने NDRF टीम को मौके पर भेजा। तीनों युवक ग्राम सिरसोदा के रहने वाले हैं। तीनों युवक अपने गांव से पशु को नहलाने के लिए हतनूर नदी पर पहुंचे थे, इसमें से एक युवक तुषार को मछुआरों ने बचा लिया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि उसके साथ मौजूद दो युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।मौके पर NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। यह घटना रविवार दोपहर की है। NDRF के स्वप्निल जूमडे ने बताया कि फिलहाल दो युवकों के डूबने की जानकारी सामने आई है और दोनों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है दोनों युवकों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है इसके बाद वस्तु स्थिति का पता लगेगा।