बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–दिल्ली आगरा की तरह बुरहानपुर वासी एवं पर्यटक भी देख पाएंगे बुरहानपुर का इतिहास लाइटिंग शो के माध्यम से ,बुधवार को ऐतिहासिक शाही किला के लाइट एंड साउंड शो का सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लोकार्पण किया। रात 8 बजे शाही किला में लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन कराया गया। 5.24 करोड़ रुपए की लागत से यह पूरा सेटअप तैयार किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकार कपिल कुमार ने शो की रचना की है। इसमें संगीतकार एआर रहमान के शिष्य अनिल शर्मा संगीत दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने शो में अपनी आवाज दी है। पर्यटन विभाग के इंजीनियर सुनील चौधरी ने बताया- आगामी दिनों में शो की नियमित तारीख और समय तय किया जाएगा। यह लाइट एंड साउंड शो 30 मिनट का रहेगा। यह शो पूरी तरह लेजर इफेक्ट और 3डी रहेगा। शो देखने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी अतुल पटेल, मुकेश शाह, डॉ. मनोज माने, चिंतामन महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।