थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार निर्माण की के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
– 16 पिस्टल एवं हथियार निर्माण की फैक्ट्री में मौजूद सामान कुल कीमती करीबन पौने दो लाख का माल जप्त। आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण में लिप्त ।
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–आगामी चुनाव के दृष्टिगत बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय विक्रय एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करने में सफलता अर्जित की है। दिनांक 21.09.23 की शाम खकनार थाने में पदस्थ एएसआई अनिल हनौतिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ग्राम पाचौरी स्थित अपने घर में फैक्ट्री बनाकर अवैध हथियार बना रहा है। एएसआई अमित हनोतिया द्वारा थाना प्रभारी खकनार निरी विनय आर्य को मुखबिर सूचना से अवगत कराया। थाना प्रभारी खकनार ने उप निरी. शिवपाल सरयाम, सहा. उनि अमित हनोतिया, आर शादाब अली, आर. अक्षय दुबे की टीम बनाई व कार्यवाही हेतु स्वयं भी टीम के साथ तत्काल पाचोरी के लिए रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर देखा तो एक व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में लोहे के औजारों का इस्तेमाल कर हाथ से अवैध पिस्टल बना रहा था। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी का नाम पता पूछते उसने अपना नाम (21 गुरुदेव मिता बराड़ सिंह, उम्र 27 वर्ष जाति सिकलीगर, निवासी ग्राम उमरटी, जिला बड़वानी, हाल पता पाचोरी खकनार बताया। आरोपी से हाथ से बनी देशी पिस्टल बनाने व रखने का लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया। आरोपी के पास 16 अवैध देशी पिस्टल व फैक्ट्री में पिस्टल बनाने के औजार एक लोहे की सभी लोहे की फुकनी, लोहे की कनाश, लोहे की हथौड़ी, लोहे की हेक्सा ब्लेड कटर लोहे की हाथ से हवा करने वाली छोटी भट्टी मिली। आरोपी से 16 पिस्टल एवं पिस्टल बनाने के तमाम औजार कीमती करीबन पौने दो लाख की जप्ती की गई। आरोपी की मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उसके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 792/23 धारा 25(18) (a), 25 (1-A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गुरुदेव के विरुद्ध थाना टाउरू, जिला नूह हरियाणा में भी एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के बड़े भाई विनोद पर दो अपराध एवं छोटे भाई नानक सिंह तथा पिता बराड़ सिंह पर एक-एक अपराध याना खरनार में पंजीबद्ध है। आरोपी का पूरा परिवार अवैध हथियार निर्माण की गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहा है।नाम गिरफ्तार आरोपी :- (1) गुरुदेव पिता बराड़ सिंह, उम्र 27 वर्ष जाति सिकलीगर, निवासी ग्राम उमरटी, जिला बड़वानी।