Sunday, December 14, 2025
Homeबुरहानपुरगणपति प्रतिमा की ऊंचाई 9 फीट निर्धारित करने एवं डीजे की अनुमति...

गणपति प्रतिमा की ऊंचाई 9 फीट निर्धारित करने एवं डीजे की अनुमति नहीं देने पर प्रशासन का विरोध। आखिर कब तक चलेगी प्रशासन और राजनेताओं की नूरा कुश्ती।

गणपति प्रतिमा की ऊंचाई 9 फीट निर्धारित करने एवं डीजे की अनुमति नहीं देने पर प्रशासन का विरोध।

आखिर कब तक चलेगी प्रशासन और राजनेताओं की नूरा कुश्ती।

बुरहानपुर ( न्यूज ढाबा)–विगत कुछ वर्षों से अमूमन देखने में यही आ रहा है की हर वर्ष शासन मूर्ति की ऊंचाई और डीजे को लेकर नीति निर्धारित करते हैं फिर कुछ नेता कुछ संगठन प्रशासन को ज्ञापन देते विरोध करते हैं अंत में होता वही है जो गणेश मंडल वाले चाहते हैं। तो फिर प्रशासन द्वारा यह कयावाद प्रत्येक वर्ष क्यों की जाती है..।

जिला प्रशासन ने आगामी श्री गणेश उत्सव को लेकर प्रतिबंधित आदेश जारी किया है जिसमें गणेश प्रतिमा 9 फीट से अधिक नहीं हो सकती जिसका विरोध करते हुए हिंदू संगठनों ने आदेश को निरस्त करने की मांग रखते हुए मंगलवार को कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया।

हिंदू नेता ठा प्रियांक सिंह ने कहा सनातन धर्मावलंबी अपने गणेश जी की कितनी ऊंची प्रतिमा स्थापित करनी है का ध्यान स्वयं रख लेंगे प्रशासन हमारे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप ना करें।

भूषण पाठक ने गणेश उत्सव कार्यक्रम में डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग की अनुमति प्रदान करने की मांग की। संगठन के पदाधिकारी ने एक सुर में कहा प्रशासन बिजली टेलीफोन केबल के तारों को अंडरग्राउंड करें अथवा ऊंचा करें और सड़कों मे जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जिसकी मरम्मत तत्काल होनी चाहिए जिससे सनातन प्रेमी अपने त्योहार को अच्छे से मना सके।कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करते समय ओम आजाद, सचिन गाड़े, गौरव सोनी, मनोज अंकारे, भूषण सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments