19.9 C
New York
Sunday, April 20, 2025

Buy now

ब्रेकिंग
बुरहानपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का पर्दाफाश थाना लालबाग पुलिस मे फ्राड के मामले मे किया बडा खुलासा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।130 करोड रुपए की जलआवर्धन योजना 7 साल भी अधूरी,लकवा ग्रस्त सिस्टम कब सुधरेगा, RTI कार्यकर्ता ने ली कोर्ट की शरण।अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। 18 पिस्टल जप्त, उत्तर प्रदेश बिजनौर का राजू धराया।खंडवा सांसद का बुरहानपुर के बाशिंदों को एक बड़ा तोहफा आज से रुकेंगी एक ओर ट्रेन पुणे के लिए।

अग्नि पीड़ित दुकानदारों को विस्थापन के अंतर्गत मिल सकती है दुकानें। सिंधी समाज के वरिष्ठ गण एवं पूर्व मंत्री मिले कलेक्टर से।

अग्नि पीड़ित दुकानदारों को विस्थापन के अंतर्गत मिल सकती है दुकानें। सिंधी समाज के वरिष्ठ गण एवं पूर्व मंत्री मिले कलेक्टर से।

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–सिंधी कपड़ा मार्केट के 68 दुकानों का तीन दशक से लंबित विषय शासन से स्वीकृति व मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद अब सकारात्मक दिशा ले रहा है। जिसके लिए पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इन दुकानदारों को विशेष अनुदान प्रदान करके न्यूनतम मूल्य पर दुकाने दिलाने का आग्रह किया है। साथ ही उक्त विषय पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, सांसद शंकर लालवानी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, वरिष्ठ नेता बलराज नावानी एवं मनोज फुलवाणी ने भी भोपाल एवं खंडवा जन आशीर्वाद यात्रा दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अलग-अलग चर्चा कर समस्या के शीघ्र निवारण हेतु निवेदन किया। इस संदर्भ में कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल ने रूपरेखा प्रस्तुत की।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि वर्ष 2010 से 2018 दौरान तत्कालीन सरकार में शिक्षा और महिला बाल विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने गांधी चौक के इन 68 दुकानदारों की समस्या के निदान हेतु शिक्षा विभाग की शासकीय भूमि पर दुकाने बनाकर दिलवाने की पहल की थी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि पिछले दिनों गांधी चौक के पीडि़त दुकानदारों द्वारा उस प्लान पर सर्वसम्मति दी है जो 2013 में उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश की कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त हुई थी। कैबिनेट द्वारा दुकानों के लिए चिन्हित 3209 वर्ग मीटर भूमि का भूमि उपयोग वर्ष 2018 में ही हमनें भूमि का मद परिवर्तन कराके व्यावसायिक करा लिया था। किन्तु दुकानदारों में सहमति न बनने से योजना लंबित होती रही।


  1. ज्ञात रहे पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कुछ माह पूर्व पीडि़त दुकानदारों में सहमति बनाकर कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल से भेंट की तब कलेक्टर ने इस विषय पर शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही थी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनिस ने इस विषय पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार से भेंट कर जिला प्रशासन द्वारा भेजे पत्र पर चर्चा की जिस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र लिखकर दुकानों के निर्माण व आवंटन की कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
    इस दौरान 2013 और 2016-18 में हुई इस विषय की कार्यवाही का पत्राचार, स्वीकृतियां भोपाल के सचिवालय से निकलवाना भी बड़ी चुनौती थी। जिसके लिए पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने व्यक्तिगत उपस्थिति व दीर्घ समय देकर प्रदेश सचिवालय से वे निर्णय व पुराने पत्र प्राप्त किए। जिससे शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा जिला प्रशासन को सुभाष स्कूल ग्राउंड पर दुकानें निर्माण हेतु पत्र लिखने व मार्गदर्शन देने में सुविधा बनी।
    पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा बुरहानपुर सिंधी कपड़ा मार्केट पीडि़तों हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों हेतु बलराज नावानी, सुदामा नावानी, टेकचंद नावानी, श्रीचंद पोहानी, सावल राधानी, गोपीचंद मंगतानी, मोहनदास दुम्बवानी, रतनलाल पंजवानी, अर्जुनदास जेसवानी, प्रकाश सचदेव, मनोज फुलवानी, अनिल माखीजानी, सुदामामल नावानी, महेश सावलानी, राजकुमार सचदेव, शंकरलाल तुलसवानी, श्याम मोहनानी, गोरधनदास दुम्बवानी, कीमत सेठ मतवानी, हरीश वाधवानी, धीरज नावानी एवं किशोर कुमार सहित अन्य व्यवसायियों ने आभार मानते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से निर्माण लागत में शासकीय कोष से अनुदान देकर न्यूनतम मूल्य पर दुकानें तत्काल आवंटित करने का आग्रह किया है।

 

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!