बुरहानपुर (न्यूज ढाबा ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार लाडली बहन योजना की चौथी की किस्त सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर से सभी बहनों के खातों में ट्रांसफर की।
नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा दोपहर 1 बजे लालबाग क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी मंगल कार्यालय में लाड़ली बहन योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर व दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष अनिल भोसले, संभाजी सगरे मौजूद थे। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा- प्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। इस बार प्रदेश की करीब एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिला। सीएम ने ग्वालियर से महिलाओं के बैंक के खाते में राशि ट्रांसफर की। समारोह में एमआईसी चेयरमैन संभाजी सगरे, भारत इंगले, पार्षद भारत मराठे, रितेश दलाल, विनोद पाटिल, राजेश महाजन, नगर निगम सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, वैभव देशमुख, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, योजना प्रभारी जेके पवार आदि मौजूद थे।