गायत्री नगर पर प्रशासन का चला बुलडोजर।
बुहानपुर (न्यूज ढाबा)–जिले के एमागिर्द पंचायत अंतर्गत लालबाग लोधीपुरा रोड पर जिले की सबसे पॉश कहे जाने वाली कॉलोनी गायत्री नगर कॉलोनी में कॉलोनाइज़रो द्वारा मनमानी करते हुए नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग की जा रही थी। कॉलोनीवासियों की आपत्ति और शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया l
बुरहानपुर जिले की सबसे पॉश कॉलोनी कहे जाने वाली गायत्री नगर इन दिनों विवादों में घिरी हुई है, यह विवाद कॉलोनीवासी और कॉलोनाइजरो के बीच का हैl इस मामले को लेकर 4 महीने पहले कॉलोनी वासियों ने शिकायत की थी l उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और आज जिला प्रशासन पदस्थ तहसीलदार महोदय द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया और अवैध रूप से बने मकान निर्माण मलिक को नोटिस देने की बात कही गई lदरअसल कॉलोनाईज़र मनमानी करते हुए अतिरिक्त डेढ़ एकड़ भूमि पर भी नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग की जा रही है। जबकि यह भूमि ना तो टीएनसीपी में दर्ज है और ना ही रेरा से इसे परमिशन दी गई है इसके बावजूद कॉलोनाइजर नियमो को ताक पर रखकर प्लॉटिंग कर रहे है। यही नही कॉलोनी के रोड की जमीन पर अवैध निर्माण कर दिया गया है। जिसका कॉलोनीवासी विरोध कर रहे है इसी शिकायत कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल से की है। और मांग की है कि जल्द से जल्द कॉलोनाइज़रो पर कार्यवाही की जाए एवम अवैध निर्माण को हटाया जाए l