Saturday, January 10, 2026
Homeअपराधअर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज हाउस में चोरी...

अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज हाउस में चोरी का मामला उठाया।

अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज हाउस में चोरी का मामला उठाया।

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विधानसभा में बुरहानपुर की रेणुका कृषि उपज मंडी में इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) में चोरी पर सरकार का ध्यानार्षित कराते हुए कहा कि इससे किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है, उनमें आक्रोश है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच करने, संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित तथा पुनःदोषियों के विरूद्ध एफआईआर करने की बात कही। जिस पर कृषि मंत्री एंदलसिंह कंसाना ने सदन में अतिशीघ्र उच्च स्तरीय जांच कराने, तत्कालीन मंडी सचिव एवं संलिप्त कर्मचारियों को निलंबित करने और दोषियों के विरूद्ध पुनः एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।

*तत्कालीन मंडी सचिव और सहायक उपनिरीक्षक निलंबित*

श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा विधानसभा में उक्त मामला उठाने के बाद विभागीय कार्यवाही की गई। की गई कार्यवाही में तत्कालीन मंडी निरीक्षक (प्रभारी सचिव) वर्तमान में कृषि उपज मंडी सेंधवा-बड़वानी को कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में पदस्थी के दौरान हुई चोरी के मामले में जवाबदेही तय करते हुए निलंबित किया गया। वहीं कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में के सहायक उपनिरीक्षक माणकलाल गंभीरे पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिला बुरहानपुर प्रदेश में मुख्य केला फसल उत्पादक क्षेत्र है। वर्ष 2024 से इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) के अनुपयोगी होने से मंडी बुरहानपुर को आर्थिक क्षति के साथ किसानों का केला रायपिनिंग चैम्बर का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। जिस पर मंत्री श्री एंदलसिंह कंसाना ने कृषि उपज मंडी में पुनः इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) को पुनः सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नवीन मशीनों की स्थापना की जाएगी। जिससे किसान फिर से इंटीग्रेटेड पैक हाउस का लाभ ले सकेंगे।

*रखरखाव का जिम्मा एम.के. ट्रेडर्स जिला मुरैना के पास रहा*

बुरहानपुर की नवीन कपास मंडी प्रांगण, रेणुका माता रोड में वर्ष 2016 में इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) का निर्माण 8.41 करोड़ रूपए की लागत से कराया गया था। जिसके रख-रखाव हेतु 25 जनवरी 2019 से 24 जनवरी 2024 तक के लिए एम.के. ट्रेडर्स जिला मुरैना को राशि 4.05 लाख प्रतिवर्ष में दिया गया था। 11 मार्च 2024 के उपरांत भी तत्कालीन मंडी सचिव व कर्मचारियों के सहयोग से एम.के. टेªडर्स जिला मुरैना को इंन्ट्रीग्रेटैड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) का नियंत्रण रहा।

1 मई 2025 को संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड एवं एपीडा भारत सरकार के निरीक्षण दल द्वारा बुरहानपुर की नवीन कपास मंडी प्रांगण, रेणुका माता रोड में इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) का निरीक्षण किया गया। जिस दौरान उन्होंने पैक हाउस की साफ-सफाई कर उसको पुनःसंचालित करने हेतु निर्देश दिए। जिसके बाद साफ-सफाई के दौरान 2 मई 2025 को ज्ञात हुआ कि इंटीग्रेटेड पैक हाउस की मशीन में लगे 11 कम्प्रेशर और कॉपर पाईप गायब है, जिसकी लागत लगभग 25 लाख है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments