सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के आदि खानका वार्ड निवासी सैयद इसाक अली ने धर्मांतरण, लव जिहाद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर महाजनापेठ निवासी अमित वारूडे ने सिटी कोतवाली जाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, अमित वारूडे का कहना है कि यह युवक इसके पहले भी कई बार इस तरह की विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर करता आया है। उनकी मांग है कि युवक पर कड़ी से कड़ी हुए कार्रवाई की जावे।
पुलिस ने लिया संज्ञान, धारा 223 के तहत मामला दर्ज
कोतवाली पुलिस ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। यह धारा सार्वजनिक शांति को खतरे में डालने वाली गतिविधियों पर लागू होती है। साथ ही, यह भी पाया गया कि आरोपी का कृत्य कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के उल्लंघन के अंतर्गत आता है।
जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी की गतिविधियों की सोशल मीडिया व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए जाएंगे।